BREAKING NEWS

BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ का किया दौरा ◾BJP ने बिल्कीस बानो के दोषियों के साथ किया मंच साझा, BRS ने अपराधियों को सम्मानित करने का लगाया आरोप◾स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी का अपमान करते करते ओबीसी समाज का अपमान कर रहे राहुल गांधी ◾राहुल गांधी के अदालती मामले पर राखी जा रही है नज़र : अमेरिकी अधिकारी ◾नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा करने से दूर हो जाते हैं सारे तंत्र-मंत्र, ऐसे करें पूजा◾फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में भाजपा नेता अमेठी से गिरफ्तार◾आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾

सरेआम Karan Johar ने Sara Ali Khan के होने वाले शौहर को लेकर कही ये बात, सुनकर शर्म से लाल हुई एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की यंग और क्यूट एक्ट्रेस में से एक है। सारा अली खान की अब तक की फिल्मों में उनके फैंस ने उन्हें काफी प्यार दिया है। हाल ही में जब सारा अली खान 'कॉफी विद करण 7' में आई हुई थी, तो करण जौहर हर बार की तरह उनकी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर कई सवाल पूछते नजर आए और सारा भी इन तमाम सवालों का घुमाकर जवाब दे रही थी। हाल ही में करण जौहर और सारा को साथ में स्पॉट किया गया जहां पर करण जौहर की एक बात पर सारा शर्म से पानी पानी हो गई।  Karan Johar and Sara Ali Khan set airport style goals as they arrive  hand-in hand

करण जौहर की इंडस्ट्री में तमाम लोगों से बॉन्डिंग काफी जबरजस्त  है। अक्सर करण किसी न किसी सितारे के साथ नजर आ ही जाते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सारा अली खान को करण जौहर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए चल रहे थे और साथ ही काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे। इसके बाद करण के कहने पर सारा वहां मौजूद पैपराजी को कविता सुनाने लगती है, जिसके बाद करण कहते है कौन बनेगा सारा का शौहर?'।


करण जौहर ने पैपराजी को कहा कि सारा ने बहुत खास कविता बनाई है, जिसके बाद वो सारा से उस कविता को सुनाने की अपील करने लगते है। सारा हंसते हुए कहती हैं, ‘इन फ्रंट ऑफ करण जौहर सारा की शायरी ओवरइसके बाद करण कहते है ये अधूरी और उसे पूरा करते हुए करण कहते हैं, ‘कौन बनेगा सारा का शौहर?' । बस फिर क्या था, कऱण की इस बात को सुनकर सारा एकदम से शर्माकर हंसने लगती हैं। इसके साथ ही वो कहती है कि उन्हें करण से ऐसे जवाब की उम्मीद बिलकुल भी नहीं थी।

Sara Ali Khan, Karan Johar, Tiger Shroff spotted at Mumbai Airport

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सारा अली खान और करण जौहर अपने स्टाइलिश और कूल आउटफिट में काफी अच्छे लग रहे थे। करण ने बड़े फ्रेम वाले गॉगल लगाए हुए थे, जिसमें वो काफी डैशिंग लग रहे थे। करण की इस बात को सुनकर भले ही सारा शर्मा गई हो, लेकिन 'कॉफी विद करण 7' के एक एपिसोड में करण ने सारा के कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कही थी, जिसके बाद सारा ने करण की इस बात को बड़े की मजाकिया अंदाज में इग्नोर कर दिया था।

Koffee With Karan trailer: Sara Ali Khan says her ex is 'everyone's ex' |  Web Series - Hindustan Times

इसके साथ ही खबरें आई थी कि जिस तरह से करण ने पब्लिकली सारा के रिलेशनशिप पर बात की है , उससे सारा उनसे काफी नाराज भी हो गई है, लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुई। जिस तरह से सारा और करण को  एयरपोर्ट पर देखा गया उससे तो साफ है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और दोनों की बॉन्डिंग अब तो पहले से भी ज्यादा अच्छी देखने को मिल रही है।