करण जौहर का शो 'कॉफी
विद करण 7' इन दिनों लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।
सीजन का हर एक एपिसोड इस कदर लोगों को एंटरटेन करता है कि एक एपिसोड आने
के बाद लोग इसके अगले एपिसोड का इंतजार करने लगते है। शो में करण आए हुए सितारों
के मुंह से कुछ न कुछ ऐसी बातें उगलवा ही लेते है, जिससे लोगों को जानकर कभी कभी
काफी हैरानी होती है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लेकर ऐसे
शॉकिंग खुलासा हुआ है, जिसे जानकर अब हर कोई हैरान है।
'कॉफी विद करण 7' के लेटेस्ट एपिसोड में भावना पांडे, महीप कपूर और गौरी खान आए हुए थे, जहां सबने मिलकर काफी सारी मस्ती और धमाल किया। शो में करण हर बार की तरह इस बार भी कई तरह के अतरंगी सवाल पूछते नजर आए। ऐसे ही बातों ही बातों में करण जौहर ने अनन्या पांडे को लेकर एक ऐसी बात कही जिसके बारे में शायद ही कोई पहले जानता होगा। करण जौहर ने बताया कि अनन्या पांडे एक ही समय पर दो लड़कों को डेट कर चुकी है।
ताजुब की बात को
ये है कि करण ने अनन्या के बारे में इस बात का खुलासा उनकी मां के सामने ही कर डाला,
जिस वजह से उनकी मां काफी हैरान रह गई। करण ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो दो
लोगों के बीच कन्फ्यूज्ड थी। करण ने जैसे ही बताया कि अनन्या एक ही टाइम पर दो
लड़के के साथ रह चुकी है, तो पहले तो करण की बात सुनकर उनका मां भावना पांडे काफी चौंक गईं,
उसके बाद वो अपनी बेटी का बचाव करती हुई नजर आई। भावना ने कहा कि उनकी बेटी दो लोगों के
बारे में सोच रही थी तो एक से ब्रेकअप कर लिया।
दरअसल, ये सब शुरू हुआ शो के रैपिड फायर राउंड से। इस राउंड के दौरान करण ने गौरी खान से पूछा था कि वो अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग अडवाइस देना चाहेंगी? इस पर गौरी कहती है वो तो यहीं अडवाइस देंगी कि एक वक्त पर दो लड़कों को डेट मत करो। इस पर ही करण भावना की ओर देखकर कहने लगते है कि शायद अनन्या ऐसा कर चुकी है। बस फिर क्या था कि करण की ये बात सुनकर भावना ने भी अपनी बेटी का ही साइड ले लिया।