BREAKING NEWS

30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾भाजपा के दिग्गज नेता गिरीश बापट का निधन, पुणे लोकसभा सीट से थे सांसद ◾UP Bypolls: स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान ◾दिल्ली विधानसभा में महिला कॉलेज में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर आप सरकार ने उपराज्यपाल पर उठाए सवाल◾कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा- कर्नाटक को ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेते है◾Karnataka Polls 2023: कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल, 10 मई को होगी वोटिंग...जानें कब आएगा रिजल्ट◾’पाखंडी’ कहे जानें पर रो पड़े धीरेंद्र शास्त्री, कहा- अब किसी के कहने पर नहीं दिखाएंगे कोई भी ’चमत्कार’ ◾

Karan Johar ने Ananya Pandey के डबल डेटिंग पर उनकी मां के सामने किया खुलासा, भावना पांडे ने ऐसे किया रिएक्ट

करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण 7' इन दिनों लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। सीजन का हर एक एपिसोड इस कदर लोगों को एंटरटेन करता है कि एक एपिसोड आने के बाद लोग इसके अगले एपिसोड का इंतजार करने लगते है। शो में करण आए हुए सितारों के मुंह से कुछ न कुछ ऐसी बातें उगलवा ही लेते है, जिससे लोगों को जानकर कभी कभी काफी हैरानी होती है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लेकर ऐसे शॉकिंग खुलासा हुआ है, जिसे जानकर अब हर कोई हैरान है।

Koffee with Karan - Koffee With Karan Ep 12: Star wives Gauri Khan, Maheep  Kapoor and Bhavana Pandey get candid about friendship - Telegraph India

'कॉफी विद करण 7' के लेटेस्ट एपिसोड में भावना पांडे, महीप कपूर और गौरी खान आए हुए थे, जहां सबने मिलकर काफी सारी मस्ती और धमाल किया। शो में करण हर बार की तरह इस बार भी कई तरह के अतरंगी सवाल पूछते नजर आए। ऐसे ही बातों ही बातों में करण जौहर ने अनन्या पांडे को लेकर एक ऐसी बात कही जिसके बारे में शायद ही कोई पहले जानता होगा। करण जौहर ने बताया कि अनन्या पांडे एक ही समय पर दो लड़कों को डेट कर चुकी है।

ताजुब की बात को ये है कि करण ने अनन्या के बारे में इस बात का खुलासा उनकी मां के सामने ही कर डाला, जिस वजह से उनकी मां काफी हैरान रह गई। करण ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो दो लोगों के बीच कन्फ्यूज्ड थी। करण ने जैसे ही बताया कि अनन्या एक ही टाइम पर दो लड़के के साथ रह चुकी है, तो पहले तो करण की  बात सुनकर उनका मां भावना पांडे काफी चौंक गईं, उसके बाद वो अपनी बेटी का बचाव करती हुई नजर आई। भावना ने कहा कि उनकी बेटी दो लोगों के बारे में सोच रही थी तो एक से ब्रेकअप कर लिया।

Koffee with Karan 7 Episode 12: Gauri Khan's baggage to her three  decade-long friendships, the latest scoop from Karan Johar's show

दरअसल, ये सब शुरू हुआ शो के रैपिड फायर राउंड से। इस राउंड के दौरान करण ने गौरी खान से पूछा था कि वो अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग अडवाइस देना चाहेंगी? इस पर गौरी कहती है वो तो यहीं अडवाइस देंगी कि एक वक्त पर दो लड़कों को डेट मत करो। इस पर ही करण भावना की ओर देखकर कहने लगते है कि शायद अनन्या ऐसा कर चुकी है। बस फिर क्या था कि करण की ये बात सुनकर भावना ने भी अपनी बेटी का ही साइड ले लिया। 

Ananya Panday and Ishaan Khatter Break Up After 3 Years, Part On Cordial  Note: Report

 बता दें कि कुछ समय पहले ही अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के रिश्ते को लेकर खबर आ रही थी कि दोनों का अब ब्रेकअप हो गया है। अनन्या जब 'कॉफी विद करण 7' में आई थीं तो करण ने अनन्या के ईशान और विजय को एक साथ डेट करने की बात का जिक्र किया था। इस पर अनन्या ने कहा था  कि वो एक यह फ्रेंडली डेट थी। वहीं अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनन्या फिल्म 'खो गए हम कहां' और 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाली है।