रणवीर सिंह और आलिया
भट्ट स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी
हुई है। इस फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी
अहम रोल में नजर आने वाले है। आलिया और रणवीर की साथ यह दूसरी फिल्म है इससे पहले
इन दोनों को दर्शक फिल्म गली बॉय में देख चुके है।
गली बॉय सुपरहिट रही थी और आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई थी। ऐसे में अब फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर ऑनस्क्रीन रोमांस करता देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर फैंस की उत्सुकता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इसकी नई रिलीज से डेट सामने आ गई है।
फिल्म मेकर करण जौहर
ने इंस्टाग्राम पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर एक पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट में
उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। करण ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें
लिखा, '7 साल के बाद अब समय आ गया है अपने पहले घर में आने का यानी
कि सिनेमा। यह बहुत गर्व की बात है कि मैं एक नहीं बल्कि कई शानदार एक्टर्स के साथ
काम किया। एक कलाकारों की
टुकड़ी की पारिवारिक उदासीन भावना,
दिल को लुभाने वाला संगीत
बनाना और एक कहानी जो हमारी पारिवारिक परंपराओं की जड़ों तक जाती है। यह एक कहानी
है जो परंपराओं की जड़ों तक जाती है। '
'इस कहानी का संगीत दिल को
छू जाने वाला है। समय आ गया है अपने परिवार और दोस्तों के साथ पॉपकॉर्न खरीदने और
बड़े पर प्यार और एंटरटेनमेंट देखें। हम बहुत एक्साइटेड हैं आपको बताते हुए कि
हमारी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमा में आएगी 28 अप्रैल 2023
को।' इसी के साथ करण ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल
एक्साइटमेंट से भरा है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आपके पास थिएटर में 28 अप्रैल
2023 को रिलीज होगी।'
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। करण
लंबे समय बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। लास्ट करण ने फिल्म घोस्ट स्टोरीज
का एक सीक्वेंस डायरेक्ट किया था। वहीं उससे पहले साल 2017 में लस्ट स्टोरीज को
डायरेक्ट किया था। हालांकि एक पूरी फिल्म करण ने लास्ट साल 2016 में फिल्म ऐ दिल
है मुश्किल को डायरेक्ट किया था।