बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर-प्रोडूसर कहे जाने वाले करण जौहर आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। करण जौहर बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट फ़िल्में दिए जा रहे हैं। वही ये बात तो सभी जानते है की करण जौहर कितनी लग्जूरियस लाइफ जीते हैं। इस बात की ग्वाह तो करण के ब्रांडेड कपड़े साफ़ प्रमाण देते हैं। वही अब एक और करण की लग्जूरियस चीज हाथ लगी हैं। और वो हैं करण जौहर की वैनिटी वन।
दरअसल हाल ही में करण जौहर ने अपने वैनिटी वैन की एक वीडियो शेयर की हैं। जहां डायरेक्टर का वैनिटी वैन देख आप आलीशान महल भूल जाएंगे। दरअसल करण की वैनिटी वैन में वो सारी सुख-सुविधाएं आपको देखने को मिलेंगी जो एक आलीशान महल में होती हैं। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वैनिटी वैन का इनसाइड वीडियो शेयर किया है।
करण की वैनिटी में उनकी जैकेट्स, शूज, एक्सेसरीज के लिए खास वार्डरोब है। मेहमानों के लिए स्पेशल कॉफी मशीन और काउच भी मौजूद हैं, जिसके कुशन कवर करण की स्वैट शर्ट्स से बनाए गए हैं। करण की वैनिटी में लंच और डिनर के लिए माइक्रोवेव भी मौजूद है।करण की वैनिटी का इंटीरियर भी सुपर क्लासी है. करण की वैनिटी वैन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने वैनिटी वैन की वीडियो पर कमेंट किया- Wow outstanding. एक दूसरे यूजर ने लिखा- Osm .कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
तो वही एक यूजर ने तो कमेंट कर ये तक लिख डाला की इस आलीशान से वैनिटी वैन में 'मैं ज़िन्दगी भर के लिए सेटल हो जाउ। वही ये पहली बार नहीं हैं जब कारन जौहर की लक्जरियस लाइफ दिख रही हैं। बल्कि इससे पहले भी करण जौहर का स्टाइल स्टेटमेंट और रहन-सहन से ये पता चलता है की करण काफी शानदार लाइफ जीते हैं।