बॉलीवुड के जाने
माने डायरेक्टर करण जौहर की फिल्मों की तो
लोग काफी चर्चा करते ही है, लेकिन फिलहाल तो करण जौहर अपने पॉपुलर चैट शो
'कॉफी विद करण 7' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। इस शो का हर एक
एपिसाड लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में हर एक एपिसोड में कई सेलेब्स आते
है और ये लोग आपस में काफी सारी मस्ती करके कई सारी गॉसिप्स को भी एंजॉय करते है।
शो के फैंस अब थोड़े निराश जरूर होंगे क्योंकि ये शो फिलहाल खत्म हो गया है।
बात करें, शो के होस्ट करण जौहर की, तो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर बने रहते है। करण जौहर के बॉलीवुड सितारों के साथ उनके ब़ॉन्ड और उनकी सेक्शुऐलिटी को लेकर कई सारी बातें कही जाती है, जो सुनकर अच्छा खासा इंसान भी इन बातों को बर्दाशत न कर पाएं। ऐसे में जब शो के आखिरी में करण से पूछा गया कि वो इतनी नेगेटिविटी से डील कैसे करते हैं? तो इस सवाल का जवाब देते वक्त करण काफी इमोशनल हो गए और अपने कई सारे अनुभव शेयर करने लग गए।
'कॉफी विद करण 7' का हर एक एक एपिसोड दर्शकों को एंटरटेन करने में पीछे नहीं रहा। हाल ही में शो का आखिरी एपिसोड सामने आया जिसमें तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, दानिश सैत, निहारिका एनएम नजर आए थे। ये सारे ही लोग जाने माने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स है। यह एपिसोड यूं तो काफी ज्यादा एंटरटेनिंग था, लेकिन सीजन के आखिरी एपिसोड में करण जौहर काफी ज्यादा इमोश्नल होकर खुद को लेकर कई सारे बड़े खुलासे करते नजर आए।
करण ने कहा कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, इससे तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता,लेकिन जब लोग उनके बच्चों को गाली देने लगते हैं तो उन्हें लगता है कि कम से कम उनके बच्चों को इन सबसे दूर रखो। करण ने कहा कि उनकी सेक्शुऐलिटी के बारे में जो भी कहना है कहते रहो, लेकिन उनके बच्चों के बारे में कुछ मत कहो। करण ने यहां तक कहा कि इन सबका उन पर इतना असर पड़ा था कि 5 साल उन्हें एंग्जाइटी इशू तक हो गए थे और इसके लिए उन्हें थेरपी तक लेनी पड़ गई थी।
करण ने इस एपिसोड में सबके सामने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें अपने अंदर चीजों को न दबाने की सलाह दी थी। इस सलाह के बाद करण ने लोगों से बात करना शुरू किया जिसके बाद वो कुछ बेहतर महसूस कर पाते थे। करण ने ये भी कहा कि वो इस बारे में ज्यादा से ज्यादा बात करते हैं लेकिन कभी-कभी इससे भी दिक्कत होती है। इन सारी बातों को शेयर करने के साथ करण शो के आखिरी एपिसोड में काफी इमोश्नल नजर आए।