BREAKING NEWS

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय अध्यादेश के विरोध में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल बोले- "कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या PM मोदी के साथ"◾Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी का किया समर्थन, कहा- 'हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे'◾Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- पहलवानों के साथ होगा न्याय, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट◾मणिपुर में दिख रहा है Amit Shah का असर! उग्रवादियों ने 140 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण◾

कैमरे के सामने एक बार फिर रोमांस करते दिखे Karan Kundrra और Tejashwi Prakash , खुलेआम किया लिपलॉक

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के सबसे प्यारे और क्यूट कपल में से एक है। फैंस प्यार से इस जोड़ी को 'तेजरन' बुलाते है। 'बिग बॉस 15' के शो में इन दोनों की मुलाकात हुई और फिर यहां से ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इस जोड़ी को शो के बाहर भी कई बार साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। यह दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते है कि कैमरे के सामने भी एक दूसरे से प्यार जताने में पीछे नहीं रहते है।

'बिग बॉस 15' से चर्चा में आई करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी आज कई लोगों के दिलों पर राज कर रही है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है। हाल ही में दोनों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें करण और तेजस्वी लिपलॉक करते नजर आ रहे थे। यह वीडियो इंटरनेट पर अब काफी धमाल मचा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक एलिवेटर पर खड़े नजर हुए आ रहे है। करण कुंद्रा के तेजस्वी प्रकाश के करीब आते ही वो उन्हें किस कर लेते है। करण के प्यार को देखकर तेजस्वी प्रकाश ब्लश करने लगती है। तेजस्वी ने जहां ऑरेज कलर की ड्रेस कैरी की हुई थी, तो वहीं करण ब्लैक टी शर्ट और ब्राउन जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे। फैंस को दोनों का यह प्यार भरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल, कुछ समय पहले ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक इवेंट में पहुंचे हुए थे। इस इवेंट से ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। इससे पहले भी दोनों का एक पार्टी से लिपलॉक करता वीडियो सामने आ चुका है। हालांकि उस वक्त दोनों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह कैमरे में कैद हो रहा है, लेकिन इस बार तो दोनों खुद ही कैमरे के सामने एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए नजर आए।

5 mushy moments of Karan Kundrra & Tejasswi Prakash's romance inside the Bigg  Boss 15 house | PINKVILLA

 'बिग बॉस 15' में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा काफी झगड़ा किया करते थे, लेकिन शो में दोनों का प्यार इन सब चीजों पर भारी पड़ गया। शो के बाहर भी यह दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे रहते है कि अब तो बस हर किसी को इनकी शादी के दिन का इंतजार है।