करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के सबसे प्यारे और क्यूट कपल में से एक है। फैंस प्यार से इस जोड़ी को 'तेजरन' बुलाते है। 'बिग बॉस 15' के शो में इन दोनों की मुलाकात हुई और फिर यहां से ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इस जोड़ी को शो के बाहर भी कई बार साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। यह दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते है कि कैमरे के सामने भी एक दूसरे से प्यार जताने में पीछे नहीं रहते है।
'बिग बॉस 15' से चर्चा में आई करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी आज कई लोगों के दिलों पर राज कर रही है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है। हाल ही में दोनों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें करण और तेजस्वी लिपलॉक करते नजर आ रहे थे। यह वीडियो इंटरनेट पर अब काफी धमाल मचा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक एलिवेटर पर खड़े नजर हुए आ रहे है। करण कुंद्रा के तेजस्वी प्रकाश के करीब आते ही वो उन्हें किस कर लेते है। करण के प्यार को देखकर तेजस्वी प्रकाश ब्लश करने लगती है। तेजस्वी ने जहां ऑरेज कलर की ड्रेस कैरी की हुई थी, तो वहीं करण ब्लैक टी शर्ट और ब्राउन जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे। फैंस को दोनों का यह प्यार भरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल, कुछ समय पहले ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक इवेंट में पहुंचे हुए थे। इस इवेंट से ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। इससे पहले भी दोनों का एक पार्टी से लिपलॉक करता वीडियो सामने आ चुका है। हालांकि उस वक्त दोनों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह कैमरे में कैद हो रहा है, लेकिन इस बार तो दोनों खुद ही कैमरे के सामने एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए नजर आए।