स्टारकिड्स के लांच में एक और एंट्री होने वाली है। बॉलीवुड में स्टारकिड्स के लांच होने का सिलसिला जैसे शुरू हो गया है। नेपोटिस्म की बहस में हर कोई स्टारकिड्स को लांच करने का ज़िम्मा उठाने वाले फिल्मकार करण जौहर को अक्सर ही लोग बुरा भला बोलते रहते है। लेकिन इन सभी की परवाह किये बिना करण वही करते है जो उन्हें करना होता है।
कई स्टारकिड्स को मौका देने वाले और उन्हें बॉलीवुड में इंट्रोडूस करने वाले करण जौहर एक बार फिर एक स्टारकिड्स को करने वाले है लांच। अनन्य पांडेय, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लेन के बाद एक बार फिर करण देने वाले है एक स्टारकिड्स को अपनी फिल्म में जगह।
पिछले कुछ दिन पहले ही ज़ोया अख्तर की स्टारकिड्स से सजी फिल्म 'आर्चिज' का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसमें बोनी कपूर और श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर, शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन का नातिन अगत्स्य नंदा जैसे बड़े बड़े स्टारकिड्स बॉलीवुड में एंट्री करने वाले है।
अब सुनने में आया है की सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड में कदम रखने वाले है जिन्हे लांच करने की ज़िम्मेदारी उठाई है करण जौहर ने। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ऑलरेडी फिल्मो में काम कर रही है। अब उनके छोटे भाई भी बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने को बिलकुल तैयार है। खबरों की माने तो इब्राहिम करण जौहर की फिल्म 'हृदयम' के रीमेक से अपना डेब्यू करेंगे। फ़िलहाल इब्राहीम करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे है।
साल 2021 में सबसे ज्यादा सक्सेस्फुल फिल्मो में से एक रही हृदयम में टॉलीवूड सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे 'प्रणव लाल' लीड रोल में नज़र आये थे जिसका रीमेक करण जौहर फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाने वाले है। खबरों की माने तो करण इब्राहिम के लांच के लिए एक सूटेबल फिल्म की तालाश में थे और हृदयम उनको काफी अच्छी लगी।
आपको बता सैफ की बेटी सारा अली खान की लांच भी करण की फिल्म से ही होने वाली थी लेकिन किसी वजह से फिल्म डिले हो गयी और वह केदारनाथ से बड़े पर्दे पर नज़र आयी। हालाँकि अभी तक इब्राहिम की लांच को लेकर कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं आई है। अब देखना होगा की इब्राहिम कब तक अपना एक्टिंग डेब्यू करते है और दर्शको को कितना पसंद आते है।