बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। हाल ही में करीना और सैफ दोनों ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर दी। करीना इससे पहले साल 2016 में तैमूर की मां बनी थीं। करीना के दूसरी बार मां बनने की खबर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं। वैसे करीना अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह इस बार भी काम कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर करीना ने अपनी एक सेल्फी तस्वीर शेयर की है। करीना ने यह सेल्फी अपनी प्रेग्नेंसी के एलान के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पोस्ट के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, एक और दिन, एक और शूट, एक और मेरी पसंदीदा सेल्फी। हालांकि इसके साथ करीना ने अपनी टीम को भी टैग किया।
View this post on Instagram
Another day, another shoot and well... another one of my favourite selfies 🤭💯
करीना कपूर खान के मेकअप आर्टिस्ट ने तस्वीर शेयर की और लिखा, टीम के साथ वापस आ गई हूं। बहुत मिस किया। कोविड शूट। पांच महीने बाद। करीना इसमें ऑफ व्हाइट कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं प्रेग्नेंसी का ग्लो करीना के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने बीते 12 अगस्त को एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा था कि हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम जल्द ही अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने वाले हैं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। करीना और सैफ को इस खबर के तुरंत बाद दोस्तों, परिवार वालों और फैंस की बधाइयां मिली आनी शुरू हो गयीं।
View this post on Instagram
All I ever need… 🌎❤️ #FavouriteBoys #TakeMeBack
करीना कपूर खान की वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' उनकी आगामी फिल्म है। आमिर खान इस फिल्म में उनके साथ अहम रोल में है। क्रिसमस 2021 में यह फिल्म रिलीज होगी। फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' करीना की हालिया रिलीज फिल्म थी। इरफान खान और राधिका मदान इस फिल्म में उनके साथ थे।
![]()