बीती रात मुंबई में आयोजित हुए ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। इन सेलेब्स में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का नाम भी शामिल हैं। इवेंट से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों साथ बैठे बात करते नजर आ रहे हैं। सारा और कार्तिक के फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो
रहा है। ये क्लिप ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 का है, जिस में दोनों सेलेब्स एक दूसरे के साथ बैठे हैं और खूब
बातें कर रहे हैं। वीडियो में कार्तिक और सारा के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही
है। वहीं कार्तिक ने अपने एक हाथ में ट्रॉफी भी पकड़ रखी है।
वायरल वीडियो में कार्तिक आर्यन ब्लैक ब्लेजर, व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सारा ने येलो शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों एक साथ ही बैठे हैं और साथ में हंसी-मजाक कर रहे हैं। एक्स कपल होने के बाद भी इन दोनों की जो बॉन्डिंग नजर आ रही है, वह देखकर इनके फैंस बेहद खुश हैं।
#OTTplayAwards2022 catching up @SaraAliKhan and @TheAaryanKartik pic.twitter.com/6u68i5txYS
— Prasad Sanyal (@PrasadScribe) September 10, 2022
बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग के दौरान कार्तिक और
सारा नजदीक आए थे और फिर कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में आ गए। लेकिन
धीरे-धीरे उनके बीच में चीजें पहली जैसी न रहीं तो कपल ने ब्रेकअप कर लिया। हालांकि
एक बार फिर दोनों के बीच सब ठीक होता देख दोनों के फैंस काफी खुश हो गए है।
इस अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म धमाका के लिए बेस्ट एक्टर का
अवॉर्ड जीता। वहीं सारा अली खान को भी इवेंट में ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस फॉर द ईयर
का अवॉर्ड मिला, जो उन्होंने फिल्म अतरंगी रे के लिए जीता। इस
फिल्म सारा के साथ साउथ एक्टर धनुष और अक्षय कुमार अहम किरदार में थे। इस फिल्म के
लिए सारा को उनकी एक्टिंग के लिए काफी तारीफ मिली थी।