बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और चार्मिंग एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरसल कार्तिक की हालिया रिलीज़ मूवी भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रहा हैं। इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन के इस फिल्म ने कमाई में मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। वही अब कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म की सफलता को भरपूर एन्जॉय कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच कार्तिक ने अपने रिलेशन को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया हैं। जिसे सुन सभी हैरान हो गए हैं।
कार्तिक आर्यन ने किया ये बड़ा खुलासा
दरअसल हाल ही में कार्तिक ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उन्होंने एक अभिनेत्री को डेट किया था। वही कार्तिक ने अभिनेत्री का नाम तो नहीं बताया लेकिन कार्तिक के अब इस खुलासे के बाद अभिनेत्री का नाम पता करने के लिए लोगों में होड़ सी लगी हुई है और वो कयास लगाने में जुटे हुए हैं। वही कार्तिक आर्यन के अभिनेत्री को डेट करने की बात कबूल करने के बाद से ही सारा अली खान का नाम सुर्खियों में आना लगा है। जहां दोनों ने इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में काम किया था। तब दोनों की रिलेशनशिप की खबरें खूब सामने आई थीं।
सारा अली खान का नाम आया सामने
वही सारा अली खान के नाम को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही जब कार्तिक आर्यन ने पूछा गया कि क्या वह सारा अली खान है, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। वही एक बार खुद सारा अली खान ने कॉफ़ी विथ कारन के शो खा था की कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं और वो उनके साथ डेट पर जाना चाहती हैं। जिसके बाद सारा और कार्तिक को कई मौके पर साथ भी देखा गया था। ऐसे में लोगों का मानना है कि कार्तिक ने सारा अली खान को ही डेट किया था। हालांकि दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की थी।
ये है एक्टर की वर्क फ्रंट
वही कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करे तो फिलहाल कार्तिक भूल भुलैया के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। इसके साथ ही वह जल्द ही कृति सेनन के साथ 'शहजादा' फिल्म में नजर आने वाले हैं। इन दोनों की भी रिलेशनशिप को लेकर कई खबरें आई थीं, जिस पर कृति ने कहा था कि लोगों को खुद से कुछ भी नहीं मान लेना चाहिए।