बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जितनी अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं उससे कही ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस भले ही अब शादी कर सेटल हो चुकी हैं, लेकिन उनके लव अफेयर्स के किस्से आज भी बी-टाउन में इतने मशहूर हैं कि लोग अक्सर उनसे उनके एक्स-बॉयफ्रेंड्स को लेकर सवाल कर बैठते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला और एक्ट्रेस के कुछ वाइल्ड सीक्रेट्स रिवील हो गए।
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कैटरीना ने अपनी गर्ल गैंग मिनी माथुर और करिश्मा कोहली के साथ एक कैंडिड वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी बेस्टीज़ के साथ एक मजेदार गेम खेला और कई मज़ेदार खुलासे किए। सबसे खास चीज ये है कि उनसे एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूज़र्स के भी कान खड़े हो जाएंगे।
दरअसल, इस वीडियो में कैटरीना से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कभी अपने एक्स-बॉयफ्रेंड्स को नशे में कॉल किया है? इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन एडोरेबल था। क्या उन्होंने कभी अपने एक्स को ड्रंक-डायल किया था और क्या वो भी सभी की तरह इसके लिए गिलटी हैं? तो जवाब है हां, क्लिप में, कैटरीना ने केक का बाईट लिया और खुलासा किया कि हां उन्होंने ये किया था।
वीडियो में आगे कैटरीना ने ये भी रिवील किया कि क्या उन्होंने कभी अपने पार्टनर के मोबाइल फोन को चुपके से देखा है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि पहले जब वो कम समझदार थीं, तो ऐसा करती थीं। हालांकि उन्होंने आगे कहा, 'अब मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी।'
अब कैटरीना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग उनकी सच्चाई को और उनकी मासुमियत को काफी पसंद कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ फैंस ने तो एक्ट्रेस से यूट्यूब चैनल शुरू करने और इस तरह के चैलेंजेस रखने की भी डिमांड रखी है।