कॉफी विद करण का सातवां
सीजन आ चुका है। 7 जुलाई को शो का प्रीमियर हुआ जिसमें पहले गेस्ट के रुप में
आलिया भट्ट- रणवीर सिंह शामिल हुए। दोनों का ये एपिसोड लोगों को खूब पंसद आया। शो
में आलिया-रणवीर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते दिखें। शो के प्रोमो
में साउथ से लेकर बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे देखने को मिले। अब खबरों की मानें तो
जल्द ही शो में विक्की कौशल नजर आने वाले है लेकिन कटरीना ने शो का ऑफर ठुकरा दिया
है।
कैटरीना ने ठुकराया ऑफर-
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक, कैटरीना को शो में पति विक्की कौशल के साथ आने का ऑफर मिला था। लेकिन कैटरीना
कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ आने से इंकार कर दिया है। 7 जुलाई को 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 की शुरुआत होने के बाद शो के होस्ट करण जौहर स्टूडियो
में एक नए एपिसोड की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। जहां उनके शो के काउच पर विक्की कौशल के
साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा थे।
आपको बता दें कि
ये पहली बार होगा जब विक्की और सिद्धार्थ एक साथ कही नजर आएंगे। विक्की कौशल और
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे को ज्यादा नहीं जानते हैं। लेकिन दोनों एक्टर्स के फैंस काफी खुश है और इन दोनों को साथ देखने के लिए एक्साइटेड भी हैं।
कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड में आप सब देखेंगे कि विक्की
कौशल से कैटरीना कैफ और उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा गया साथ ही सिद्धार्थ
मल्होत्रा को कियारा आडवाणी का नाम लेकर चिढ़ाया गया। जहां विक्की ने कैट को लेकर
खूब सारी बातें की, लेकिन सिद्धार्थ ने कियारा के बारे में ज्यादा
बात नहीं की।
वर्क फ्रंट-
वहीं दोनों एक्टर
के बॉलीवुड प्रोजेक्टस की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही शंशाक खैतान की फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में नजर आने वाले
है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी है। तो सिद्धार्थ
मल्होत्रा, अजय देवगन के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा वो 'योद्धा' फिल्म भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी नजर आएंगीं।