BREAKING NEWS

पीएम मोदी ने साधा निशाना, कह- 'पूर्व की सरकारों ने लंबे समय तक पूर्वोत्तर के लोगों को विकास से वंचित रखा'◾तीन दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे कंबोडियाई राजा नोरोडोम सिहामोनी◾Punjab: BSF ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 2.7 किलोग्राम के नशीले पदार्थ बरामद◾दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर केटीआर ने केंद्र पर साधा निशाना ◾मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हिंसा प्रभावित क्षेत्र का लेंगे जायजा◾गाजियाबाद : शादीशुदा Girlfriend को OYO होटल ले आया था Boyfriend, प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाया फंदा◾ Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में तेज हवाओं के कारण 6 मूर्तियां गिरने से हुई क्षतिग्रस्त◾दिल्ली : ED ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर किया बड़ा खुलासा, Manish Sisodia ने 43 Sim Cards का किया था इस्तेमाल◾खड़गे ने दिल्ली में बुलाई बैठक, CM गहलोत और सचिन पायलट भी होंगे शामिल, पार्टी के हित में ले सकते है आज बड़ा फैसला◾चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले CM योगी, किसानों व श्रमिकों के लिए समर्पित था उनका पूरा जीवन◾बिना आईडी प्रूफ के 2000 के नोट बदलने के RBI के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका HC ने की खारिज◾Tamil Nadu: IT अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में DMK के 2 नेताओं समेत 10 गिरफ्तार◾दिल्लीआबकारी नीति घोटाले में ED ने किया खुलासा, सिसोदिया ने 622.67 करोड़ रुपये किया अर्जित◾योगी सरकार ने लिया UP में Electric Buses के संचालन का निर्णय, 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना◾दिल्ली-NCR में एक बार फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी 2 और तूफान आने की चेतावनी◾Wrestlers Protest: पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया केस दर्ज, दंगा भड़काने का लगा आरोप ◾पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना◾'सामना' में उद्धव ने संसद भवन उद्घाटन समारोह को लेकर PM मोदी को घेरा, संसद के कामकाज पर उठाए सवाल ◾जयराम रमेश ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, "कानून व्यवस्था का पूरी तरह से चरमरा जाने" का लगाया आरोप◾जन्मों तक पैसा नहीं होता कम ,सोमवार को जिस घर में यह सब्जी बनाई जाती है ये सब्जी◾

पति विक्की कौशल के साथ मिले इस ऑफर को ठुकरा दी कैटरीना कैफ..

कॉफी विद करण का सातवां सीजन आ चुका है। 7 जुलाई को शो का प्रीमियर हुआ जिसमें पहले गेस्ट के रुप में आलिया भट्ट- रणवीर सिंह शामिल हुए। दोनों का ये एपिसोड लोगों को खूब पंसद आया। शो में आलिया-रणवीर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते दिखें। शो के प्रोमो में साउथ से लेकर बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे देखने को मिले। अब खबरों की मानें तो जल्द ही शो में विक्की कौशल नजर आने वाले है लेकिन कटरीना ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है।

Katrina Kaif, Vicky Kaushal melt hearts with their adorable smiles in new  snap: SEE

कैटरीना ने ठुकराया ऑफर-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना को शो में पति विक्की कौशल के साथ आने का ऑफर मिला था। लेकिन कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ आने से इंकार कर दिया है। 7 जुलाई को 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 की शुरुआत होने के बाद शो के होस्ट करण जौहर स्टूडियो में एक नए एपिसोड की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। जहां उनके शो के काउच पर विक्की कौशल के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​थे।

Sidharth Malhotra and Vicky Kaushal spotted at the special screening of  Shershaah | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

आपको बता दें कि ये पहली बार होगा जब विक्की और सिद्धार्थ एक साथ कही नजर आएंगे। विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे को ज्यादा नहीं जानते हैं। लेकिन दोनों एक्टर्स के फैंस काफी खुश है और इन दोनों को साथ देखने के लिए एक्साइटेड भी हैं।

कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड में आप सब देखेंगे कि विक्की कौशल से कैटरीना कैफ और उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा गया साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा आडवाणी का नाम लेकर चिढ़ाया गया। जहां विक्की ने कैट को लेकर खूब सारी बातें की, लेकिन सिद्धार्थ ने कियारा के बारे में ज्यादा बात नहीं की।

Karan Johar shares pictures from the sets of Koffee With Karan Season 7 -  Hindustan Times

वर्क फ्रंट-

वहीं दोनों एक्टर के बॉलीवुड प्रोजेक्टस की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही शंशाक खैतान की फिल्म गोविंदा मेरा नाममें नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी है। तो सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो 'योद्धा' फिल्म भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी नजर आएंगीं।