बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री Kiara Advani ने हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में काम किया है। उस फिल्म में कियारा के अभिनेय की बहुत तारीफ हुई है।

हाल ही में कियारा ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के बारे में बात करते हुए बताा है कि उस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।
Kiara Advani ने अपनी फिल्म पर दिया बड़ा बयान

Kiara Advani ने बुधवार को स्केचर्स पफारॉमेंस मुंबई वॉकथॉन के पहले संस्करण के दौरान बातचीत करते हुए कियारा ने कहा, \"'गुड न्यूज' मेरी अगली हिंदी फिल्म है जिसकी घोषणा की जा चुकी है। मैं इसके लिए उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ी डरी हुई हूं। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी हैं।\"

Kiara Advani ने कहा, \"इसके अलावा मैं फिलहाल में राम चरण के साथ दक्षिण की फिल्म की शूटिंग कर रही हूं और यह अगले साल रिलीज होगी।\" 'गुड न्यूज' पारिवारिक हास्यस्पद फिल्म है। इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं, जो एक बच्चा चाहते हैं। यह फिल्म 19 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी।
फिल्म 'फग्ली' से बॉलीवुड में कदम रखा था Kiara Advani ने

Kiara Advani ने साल 2014 में फिल्म फग्ली से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी। लेकिन कियारा के लिए यह साल बहुत अच्छा साबित हुआ है।

कियारा की साल 2018 में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म भारत एनी नेनु बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है इसके साथ ही कियारा की नेटफ्क्लिस फिल्म लस्ट स्टोरीज भी लोगों को बहुत पंसद आ रही हैं।
साल 2018 मेरे लिए काफी अच्छा रहा: Kiara Advani

Kiara Advani ने बताया कि यह साल मेरे लिए फिल्मों के हिसाब से बहुत अच्छा रहा है। जो भी मैंने फिल्में कि हैं उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। मैं आने वाले साल की उम्मीद कर रही हूं कि वह भी अच्छा रहे क्योंकि मेरे पास कई अच्छी फिल्में हैं। मैं जल्द ही अपनी आने वाली फिल्मों कि शूटिंग शुरू करोंगी और इनकी तस्वीरें जल्द ही अपने फैंस के साथ शेयर करुंगी।
फैमिली ड्रामा फिल्म है 'गुड न्यूज'

बता दें कि फिल्म गुड न्यूज के फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान पति-पत्नि का किरदार निभाएंगे। और वहीं कियारा और दलजीत इस फिल्में में पंजाबी लड़के और लड़की का किरदार निभाएंगे।