कियारा आडवाणी का नाम इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। वह अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखी जाती है। अपने फैंस के लिए वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं।
फैंस भी कियारा की
पर्सनल से लेकर प्रोफोशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेकरार रहते है। कियारा अपने
हर लुक में परफेक्ट लगती हैं फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या इंडियन। फिर कियारा की
फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस की सादगी को देखकर हर किसी
को फिर से कबीर सिंह की प्रीति याद आ रही है।
कियारा माथा टिकने अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पहुंची हैं। जहां से उन्होंने अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीरे पोस्ट की हैं जिनमें वो हाथ जोड़े नजर आ रही है कियारा ने सिर पर पीला दुप्पटा ओढ़ रखा है। वो अपने इस ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग दिख रही हैं। फोटो में कियारा के चेहरे पर एक अलग ही सुकून देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर कियारा आडवानी ने अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "आभार" व हाथ जोड़ने व समाइल वाला इमोजी पोस्ट किया है। कियारा तड़के सुबह की गोल्डन टेंपल में माथा टिकने पहुंच गई ताकि उन्हें कोई पहचान ना सकें।
बता दें कि कियारा सोमवार रात ही अमृतसर पहुंची हैं। वो अमृतसर में तेलुगू राजनीतिक ड्रामा फिल्म ‘आरसी15’ की शूटिंग करने आई हैं। इस फिल्म में रामचरण मुख्य भूमिका में हैं। ‘आरसी15’ से पहले कियारा आडवानी 2019 में आई तेलुगू एक्शन थ्रिलर विनय विद्या राम में भी रामचरण के साथ दिखी थीं। एक्टर के साथ कियारा दूसरी बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात
करें तो कियारा जल्द ही वरुण धवन के साथ जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं। फिल्म
में उनके साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा वह
विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ गोविंदा आला रे में और कार्तिक आर्यन के साथ
भूल भुलैया 2 नजर आने वाली हैं।