बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा अडवाणी ने 7 फरवरी को फिल्मी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग जैसलमेर में शादी रचा ली। शादी इतनी रॉयल और लेविश थी की इसके चर्चे अब तक बॉलीवुड में छाये हुए हैं। शादी से लेकर कपल के रिसेप्शन तक हर एक चीज़ इन्होने इस तरह बुक की थी कि ये बॉलीवुड की इस साल की सबसे बिग फैट वेडिंग कहला रही हैं। अब धीरे-धीरे दोनों के प्री-वेडिंग से जुड़े फोटोज भी सामने आ रहे हैं। जिसमे बीते दिन ही कपल ने खुद अपनी हल्दी सेरेमनी से जुडी कुछ तसवीरें शेयर की।
मिशाल ने शेयर की सिड-कियारा की तस्वीरें
लेकिन अब वही इनकी हल्दी की पिक्चर्स अब कियारा के भाई मिशाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में होस्ट की गई एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे बहन कियारा पति सिद्धार्थ संग नज़र आ रही हैं, मिशाल ने वैलेंटाइन डे पर अपनी लविंग सिस्टर कियारा और मां जेनेवीव आडवाणी के साथ दो प्यारी तस्वीरो को शेयर किया।
जहाँ एक तस्वीर में कियारा और उनके भाई मिशाल संग नजर आ रहे हैं। कियार ऑफ व्हाइट लहंगे पर येलो दुप्पटे में बेहद खूबसूरत लगी। बता दे की अपने इस येलो वाइट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी भी केरी की हुई है। वहीं भाई मिशाल ने व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। और फिर दूसरी शेयर की गयी तस्वीर में मिशाल अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं।
भाई की पोस्ट पर कियारा ने किया रियेक्ट
जैसे ही मिशाल द्वारा इस लोविंग पिक्चर को शेयर किया गया जिसमे मिशाल ने एक स्वीट सा कैप्शन भी लिखा था, "कोई भी मुझसे बेहतर प्यार नहीं करता है." वहीं कियारा आडवाणी ने भी अपने भाई की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कमेंट में लिखा, "आई लव यू."
इंटरनेट पर छा रही हैं सिड-कियारा की हल्दी की तस्वीरें
प्रेमियों के सबसे खास दिन वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर पोस्ट की गई ‘शेरशाह’ जोड़ी की हल्दी की इन तस्वीरों ने अब इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जहाँ अबतक सिर्फ इनके रिसेप्शन और शादी की तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर अपना तहलका मचाती नज़र आ रही थी वही अब इन ये हल्दी की तस्वीरों में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ऑफ-व्हाइट और मस्टर्ड येलो आउटफिट में एक साथ कहर ढा रहे हैं, जो बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा कस्टम-मेड किया गया हैं।
बात दुल्हन के ऑउटफिट कि, की जाये रो हल्दी सेरेमनी में कियारा ने चिकनकारी लहंगा चूस किया था जिसे उन्होंने मोतियों से कवर किए गए क्रॉप-टॉप और मस्टर्ड येलो कलर के एंब्रॉइडरी वाले लहंगे के साथ पेयर किया था। वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मस्टर्ड येलो कलर कुर्ते में टॉप डैशिंग लुक देते नज़र आए, जिसे उन्होंने फ्लेयर्ड ट्राउजर और हाथ से पेंट की हुई शॉल के साथ पेयर किया था। दोनों ही अपने इस खास अंदाज़ में बेहद खुबसूरत लग रहे थे।