इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जो झूठी में मक्कार' को लेकर एक्टर रणबीर कपूर काफी व्यस्त चल रहे हैं। एक्टर के पास फिल्म प्रमोशन के अलावा किसी और चीज़ के लिए समय तक निकाल पाना मुश्किल हो गया हैं। ऐसे में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर अपनी बेटी राहा और वाइफ आलिया तक को मिलना भी बेहद मिस करते हैं।
लेकिन फिर एक बार रणबीर कपूर अपने पिछले बयान को लेकर सोशल मीडिया के शिकंजे में फस गए हैं। दरहसल रणबीर कपूर ने दिसंबर 2022 में हुए रेड सी फेस्टिवल में पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की बात पर अपनी इच्छा जताई थी। और बस इसी बात को लेकर वह विवादों में घिरे। अब रणबीर कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान अपने इस बयान पर फिर एक बार सफाई दी है।
इस वजह से विवादों से घिरे हैं रणबीर
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में रणबीर कपूर से एक पाकिस्तानी फिल्ममेकर ने इवेंट के दौरान पूछा था कि क्या वह पाकिस्तानी फिल्म में काम करना पसंद करेंगे अगर वो कहीं और सेट हुई तो? इसपर रणबीर ने जवाब देते हुए कहा था, "बेशक, सर. मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए खासकर कला के लिए कोई सीमा नहीं होती है. मैं जरूर काम करना पसंद करूंगा." और बस इसी बात को लेकर एक्टर की काफी आलोचनाएं की जा रही हैं।
रणबीर ने दी अपनी सफाई
हाल ही में अपनी फिल्म 'तू झूठी में मक्कार' के प्रमोशन में पहुंचे रणबीर कपूर ने इन सभी बयानों को ध्यान में रखते हुए इन पर अपनी सफाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है. मैं एक फिल्म इवेंट में गया था और बहुत सारे.पाकिस्तानी फिल्ममेकर्स मुझसे यह सवाल पूछ रहे थे कि 'अगर आपके पास एक अच्छा विषय है तो क्या फिल्म करेंगे?' मैं किसी भी तरीके के विवादित बयान से बचना चाहता था. मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि इतनी भी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. मेरे लिए फिल्म, फिल्म हैं और आर्ट,आर्ट है।"
उन्होंने आने बयान में आगे कहा, "मैंने फवाद (खान) के साथ ऐ दिल है मुश्किल में काम किया है. राहत (फतेह अली खान) और आतिफ असलम महान सिंगर्स हैं और उन्होंने भारतीय सिनेमा में योगदान दिया है. तो सिनेमा, सिनेमा है. मुझे नहीं लगता सिनेमा सीमाएं देखता है। पर बेशक आपको कला का सम्मान करना होगा, लेकिन कला आपके देश से बड़ी बड़ी नहीं है। इसलिए जिस देश से आपके देश के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं, आपकी पहली प्राथमिकता हमेशा आपका देश होगा।"
बता दे की एक्टर रणबीर कपूर को पिछली बार डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था जिसके लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। और अब वह अपनी अगली पेशकश में डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में काम करते नजर आने को तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी अपोजिट में नज़र आएँगी। ये फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में उतरेगी।