BREAKING NEWS

आंध्र प्रदेश सरकार ने पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, घटनास्थल पर भेजीं 10 एम्बुलेंस ◾सड़क हादसे में 40 यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत; 30 से अधिक घायल◾Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾

जाने क्यों फिल्म से ऊपर रखते हैं अपना देश एक्टर 'Ranbir Kapoor', वजह जान रह जायेंगे दंग

इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जो झूठी में मक्कार' को लेकर एक्टर रणबीर कपूर काफी व्यस्त चल रहे हैं। एक्टर के पास फिल्म प्रमोशन के अलावा किसी और चीज़ के लिए समय तक निकाल पाना मुश्किल हो गया हैं। ऐसे में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर अपनी बेटी राहा और वाइफ आलिया तक को मिलना भी बेहद मिस करते हैं। 

लेकिन फिर एक बार रणबीर कपूर अपने पिछले बयान को लेकर सोशल मीडिया के शिकंजे में फस गए हैं। दरहसल रणबीर कपूर ने दिसंबर 2022 में हुए रेड सी फेस्टिवल में पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की बात पर अपनी इच्छा जताई थी। और बस इसी बात को लेकर वह विवादों में घिरे। अब रणबीर कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान अपने इस बयान पर फिर एक बार सफाई दी है। 

इस वजह से विवादों से घिरे हैं रणबीर 

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में रणबीर कपूर से एक पाकिस्तानी फिल्ममेकर ने इवेंट के दौरान पूछा था कि क्या वह पाकिस्तानी फिल्म में काम करना पसंद करेंगे अगर वो कहीं और सेट हुई तो? इसपर रणबीर ने जवाब देते हुए कहा था, "बेशक, सर. मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए खासकर कला के लिए कोई सीमा नहीं होती है. मैं जरूर काम करना पसंद करूंगा." और बस इसी बात को लेकर एक्टर की काफी आलोचनाएं की जा रही हैं। 

रणबीर ने दी अपनी सफाई 

हाल ही में अपनी फिल्म 'तू झूठी में मक्कार' के प्रमोशन में पहुंचे रणबीर कपूर ने इन सभी बयानों को ध्यान में रखते हुए इन पर अपनी सफाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है. मैं एक फिल्म इवेंट में गया था और बहुत सारे.पाकिस्तानी फिल्ममेकर्स मुझसे यह सवाल पूछ रहे थे कि 'अगर आपके पास एक अच्छा विषय है तो क्या फिल्म करेंगे?' मैं किसी भी तरीके के विवादित बयान से बचना चाहता था. मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि इतनी भी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. मेरे लिए फिल्म, फिल्म हैं और आर्ट,आर्ट है।"

उन्होंने आने बयान में आगे कहा, "मैंने फवाद (खान) के साथ ऐ दिल है मुश्किल में काम किया है. राहत (फतेह अली खान) और आतिफ असलम महान सिंगर्स हैं और उन्होंने भारतीय सिनेमा में योगदान दिया है. तो सिनेमा, सिनेमा है. मुझे नहीं लगता सिनेमा सीमाएं देखता है। पर बेशक आपको कला का सम्मान करना होगा, लेकिन कला आपके देश से बड़ी बड़ी नहीं है। इसलिए जिस देश से आपके देश के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं, आपकी पहली प्राथमिकता हमेशा आपका देश होगा।"

बता दे की एक्टर रणबीर कपूर को पिछली बार डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था जिसके लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। और अब वह अपनी अगली पेशकश में डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में काम करते नजर आने को तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी अपोजिट में नज़र आएँगी। ये फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में उतरेगी।