BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

Koffee With Karan 7: Malaika का नंबर किस नाम से Arjun Kapoor ने किया है सेव, बहन Sonam Kapoor के सामने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर अर्जून कपूर अपनी लवलाइफ को लेकर हमेशा चर्चे में रहते है। अर्जून-मलाइका सोशल मीडिया पर एक-दुसरे पर प्यार लुटाते रहते है। हालांकि शुरुआत में इन दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन दोनों एक्टर्स ने ट्रोल्स को कई मौकों पर करारा जबाव देते हुए अपनी लाइफ खुद की शर्तों पर जीते दिख रहे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर अर्जून कपूर और कजिन सिस्टर सोनम कपूर कॉफी विद करण 7 में साथ नजर आने वोले है। दोनों भाई-बहन की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। शो के नए प्रोमो में करण जौहर अर्जून कपूर से इनकी लवलाइफ पर सवाल पूछते देखें जा रहे हैं। फैंस के बीच अर्जून का यो वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मलाइका का नंबर किस नाम सेव है अर्जून की फोन में-

Arjun Kapoor: Not Many Know, But I've Been Battling Obesity for the Longest  Time

कॉफी विद करण 7 के नए प्रोमो में अर्जून कपूर और सोनम कपूर की हंसी मजाक दिखाई दे रही है। बता दें कि प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर पहली बार किसी शो में नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर की गॉउन में सोनम कहर ढ़ा रही हैं। वहीं, अर्जून फॉर्मल्स में डैशिंग लग रहे हैं। होस्ट करण जौहर शो में सेलिब्रिटीज से पर्सनल सवाल ही पूछते हैं। अभी तक के सारे एपिसोड में एक्टर्स अपनी सेक्स और लव लाइफ के बारे में ही बातें करते देखे गए है। ऐसे में करण जौहर ने अर्जून कपूर से भी उनकी लवलाइफ के बारे में पूछा है। प्रोमो में करण अर्जून से पूछते हैं कि वो अपनी लेडीलक मलाइका का नंबर फोन में किस नाम से सेव किए है। वैसे ये बात तो करण के अलावा इन दोनों एक्टर्स के फैंस और हम भी जानने के लिए एक्साइटेड है। लेकिन अर्जून ने इस सवाल का जवाब बहुत ही रुखा सा जवाब दिया है।


मलाइका नाम बहुत पसंद- अर्जून


Sonam Kapoor wishes Arjun Kapoor on his birthday

करण जौहर अर्जुन से जब सवाल करते हैं कि उन्होंने मलाइका का नंबर अपने फोन में किस नाम से सेव किया है। इस पर सवाल कर अर्जुन फौरन बोल पड़े कि उन्हें मलाइका नाम बहुत पसंद है और फोन में भी उनका नंबर इसी नाम से ही सेव है। खैर हम भी अर्जून की इस बात से सहमत हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में एक विलेन रिर्टन्स के सीक्वल में नजर आए थे। फिल्म बाक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लोकिन लोगों ने अर्जून की तारीफ जरुर की।