Koffee With Karan 8: करण के शो पर एक-दूसरे के राज खोलती नजर आएंगी ये दो एक्ट्रेस, तीसरा एपिसोड होगा खास

Koffee With Karan 8: करण के शो पर एक-दूसरे के राज खोलती नजर आएंगी ये दो एक्ट्रेस, तीसरा एपिसोड होगा खास
Published on

करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 8 के साथ वापसी कर चुके हैं. शो का पहला और दूसरा एपिसोड जबरदस्त रहा है. पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए थे वहीं दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी आए थे. हर हफ्ते फैंस को इंतजार रहता है कि अगले एपिसोड में कौन से सेलेब्स के बारे में जानने को मिलने वाला है. करण जौहर सेलेब्स से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल भी करते हैं. सेलेब्स के बारे में शो में कई ऐसी बातें पता चलती हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. कॉफी विद करण 8 के तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे आने वाली हैं।

तीसरी बार आएंगी सारा-अनन्या

सारा अली खान पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार करण के शो में आने वाली हैं. उन्होंने कॉफी विद करण में अपने पिता सैफ अली खान के साथ डेब्यू किया था. सारा की फिल्म केदारनाथ उस समय रिलीज होने वाली थी. उसके बाद सारा सीजन 7 में जाह्नवी कपूर के साथ आईं थीं. अब 8वें सीजन में सारा अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगी. वहीं अनन्या पांडे की बात करें तो वह भी शो में तीसरी बार आने वाली हैं. सबसे पहले अनन्या अपनी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की रिलीज के टाइम तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ के साथ आईं थीं. 7वें सीजन में अनन्या अपने लाइगर को-स्टार विजय देवरकोंडा के साथ शो में आईं थीं. अब अनन्या बॉलीवुड की हसीना सारा के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएंगी.

खोल सकती है बचपन के राज़

आपको बता दे सारा अली खान और अनन्या पांडेय बचपन की फ्रेंड्स है। दोनों एक साथ खेलते हुए बचपन गुजारा है। अक्सर दोनों एक साथ पार्टी करते और वेकेशन एन्जॉय करती देखी गयी है। ऐसे में उम्मीद है की दोनों एक्ट्रेस करण जौहर के शो पर एक- दूसरे के राज़ पर से पर्दा उठा सकती है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा ये एपिसोड, फैंस अब बेसब्री से इस एपिसोड का इंतज़ार कर रहे है।

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARIको अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com