'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपनी लाइफ के एक नए चैप्टर की शुरुवात की है। एक्ट्रेस फाइनली अपने बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। कई दिन से उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें देखकर फैंस एक्ट्रेस की शादी के लिए एक्साइटेड हो रहे थे। आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सबको इंतज़ार था और 13 मार्च को कृष्णा मुखर्जी ने सात फेरे ले ही लिए।
आपको बता दें ये शादी गोवा में हुई, जहां इस कपल ने बंगाली रीती-रिवाजों के साथ हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। इन्होंने शादी की रस्में निभाकर एक-दूसरे को अपना जन्म-जन्म का साथी बना लिया। इस शादी में कपल का परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। वहीं, अब कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इन वेडिंग फोटोज में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।
सामने आई इन तस्वीरों और वीडियो में ये शादी किसी ड्रीम वीडिंग से कम नज़र नहीं आ रही। जहां कपल ने परिवार और दोस्तों के बीच समंदर किनारे सात फेरे लिए। इस दौरान ये जोड़ा रेड और व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आया। एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की बात करें तो कृष्ण ने सफेद और लाल रंग के लहंगे के साथ एक मुकुट पहना है, जो उनके लुक को बेहद खास बना रहा है।
वहीं, चिराग भी मैचिंग कलर के आउटफिट में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने एक टोपोर पहना, जिसमें वो बेहद क्यूट लगे। आपको बता दें, कृष्णा ने मंडप में एंट्री पान के पत्ते से अपना मुंह ढंककर ली। अब सामने आई इन तस्वीरों को देखकर इस नए जोड़े से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है।
कृष्णा ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'और एक बंगाली लड़की ने पारसी लड़के से जीवन भर का रिश्ता जोड़ लिया। हम अपने इस खास दिन पर आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं।' अब एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख हर कोई उन्हें शादी की बधाइयाँ देता नज़र आ रहा है।