फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बुलेट चलाते हुए नजर आ रही हैं। 2010 में आई फिल्म ‘अनजाना अनजानी’ का गाना हैरत बैकग्राउंड में बज रहा है। शेयर वीडियो को एक्ट्रेस ने कैप्शन देते हुए लिखा, “चार पहिये, शरीर को घुमाते हैं, दो पहिये आत्मा को। नोट : मैं हमेशा से इस गाने के साथ बाइक चलाना चाहती थी।”
सोशल मीडिया में इस विडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके बाद एक विडियो में फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बेटे के साथ भी बाइक पर घूमने का विडियो पोस्ट किया है।
फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन समेत फिल्म की टीम जैसलमेर-सम रोड स्थित होटल सूर्यागढ़ में रुकी है। बुधवार को फिल्म 'बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहे पर शुरू हुई। इससे पहले मंगलवार को जैसलमेर एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और उनका परिवार स्पॉट हुआ था।। सभी ने प्लेन से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें सभी खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि कृति ने फ़िल्मी दुनिया में कदम तेलगु फिल्म से रखा था। उनकी पहली तेलगु फिल्म मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 1: नेनोक्कडीने थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता महेश बाबू नजर आये थे। कृति को अपनी पहली ही फिल्म में आलोचकों के अच्छे कंमेंट्स मिले थे।