बॉलीवुड की बेहद हॉट Actress कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। बता दें कि अकाउंट हैक होने की जानकारी कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके खुद दी है। नूपूर ने इस पोस्ट में बताया कि कृति सेनन का अकाउंट हैक हो गया है।

Actress कृति सेनन का अकाउंट हुआ हैक
नूपुर ने पोस्ट कर कहा है कि कृति का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है ये Actress कृति नहीं है।आप इसकी रिपोर्ट करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। कृति सेनन की बहन ने पोस्ट कर हैकर पर जबरदस्त गुस्सा निकाला है।

Actress कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट जिसपर लगभग 12.9 मिलियन फॉलोवर हैं सोमवार को किसी हैकर ने हैक कर लिया जिसकी जानकारी मिलने के बाद कृति ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'GUYS MY INSTAGRAM ACCOUNT IS HACKED! Pls do not respond।'
https://twitter.com/kritisanon/status/1036536903133224965बता दें कि नूपपर सेनन ने पोस्ट करते हुए हैकर पर गुस्सा निकाला है। नूपुर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘मेरी बहन कृति सेनन का अकाउंट हैक हो गया है। हम अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं तब तक आप सब सचेत रहें। वहीं नूपुर ने सभी दोस्त और फैंस से कहा है आप हैकर की रिपोर्ट करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

हालांकि कुछ देर बाद ही Actress कृति का इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर भी कर लिया गया. इस बारे में कृति ने ट्वीट किया, 'Ok my instagram is back!! A biggg thank you to Freyan, Nikita and Varun Katoch who helped me and got it back so soon!'
https://twitter.com/kritisanon/status/1036549748629680133वहीं इसके साथ ही कृति की बहन नूपुर सेनन ने भी अकाउंट रिकवर हो जाने की जानकारी दी।
अगर Actress कृति सेनन की काम की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार और श्रद्घा कपूर की फिल्म स्त्री में आओ कभी हवेली पर गाने में आइटम डांस करती हुई दिखाई दी है। इस फिल्म में कृति का जबरदस्त परफॉर्मेंस काफी ज्यादा धूम मचा रहा है।
https://www.instagram.com/p/BnBKMrZhPa2/?hl=hi&taken-by=kritisanon https://instagram.com/p/BmAiSUAhBGc/?utm_source=ig_embedवहीं Actress कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'लुका छुपी' की शूटिंग में वह फिलहाल व्यस्त हैं इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।
