BREAKING NEWS

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ का किया दौरा ◾BJP ने बिल्कीस बानो के दोषियों के साथ किया मंच साझा, BRS ने अपराधियों को सम्मानित करने का लगाया आरोप◾स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी का अपमान करते करते ओबीसी समाज का अपमान कर रहे राहुल गांधी ◾राहुल गांधी के अदालती मामले पर राखी जा रही है नज़र : अमेरिकी अधिकारी ◾नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा करने से दूर हो जाते हैं सारे तंत्र-मंत्र, ऐसे करें पूजा◾फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में भाजपा नेता अमेठी से गिरफ्तार◾आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾

'परम सुंदरी' Kriti Sanon को है सिंगल एक्टर की तलाश, डेटिंग के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड की परम सुंदरी यानि कृति सेनन के सितारें इन दिनों खूब चमक रहे है। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला और इस फिल्म में कृति के काम की भी जमकर तारीफ हुई। इसके साथ ही कृति को इस फिल्म के लिए 67वें फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला है। इतना सब हासिल करने के बाद भी लगता है कि कृति सेनन की जिंदगी में एक कमी है जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है।

फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतना हर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का सपना होता है। कृति सेनन का यह सपना तो पूरा हो गया लेकिन साथ ही कृति सेनन का अब एक बात पर दर्द छलक उठा है। कृति की जिंदगी में कितना अकेलापन है, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया। फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर उनसे डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो कृति के जवाब को सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

कृति से सवाल किया गया कि वो फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर किसके साथ आना पसंद करेंगी या किसे डेट करना चाहती हैं? । इसके जवाब में कृति कहती है,'काश! मेरे पास भी एक डेट होता जो मेरे साथ यहां पर होता। इसके साथ ही कृति ने कहा कि वो तो अब इतना भी नहीं जानती कि यहां पर कौन सिंगल बचा है इसलिए शायद उनसे अब ये हो ही नहीं पाएगा। कृति के इस जवाब को सुनकर तो साफ है कि वो बेशक किसी को डेट करना चाहती है, लेकिन शायद किसी भी एक्टर के सिंगल न होने से वो काफी खफा और मायूस है।

कृति सेनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी है कि उन्हें 67वें फिल्म फेयर फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही वीडियो शेयर किया जिसमें वो बेड पर ब्लैक लेडी ट्रॉफी के साथ लेटी हुई दिखाई दे रही है। कृति तकिए पर सिर रखकर उस ट्रॉफी को बड़े ही प्यार से गले लगाए हुए है। इसके साथ कैप्शन में लिखती है,आज रात मैं अकेली नहीं सोने वाली । ब्लैक लेडी फाइनली यहां है। थैंक्यू फिल्मफेयर मेरे काम को पहचान देने के लिए और मेरा सपना पूरा करने के लिए।

बता दे कि कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का ये अवॉर्ड उनकी फिल्म 'मिमी' के लिए मिला है। फिल्म 'मिमी' सरोगेसी पर आधारित फिल्म थी, जिसमें कृति सेनन लीड रोल में नजर आई थी। इस इमोशनल कॉमेडी फिल्म में कृति ने अपनी एक्टिंग से सबकी बोलती बंद कर दी थी।