काफी समय से ऐसी रूमर्स उड़ रही हैं कि कृति सेनन और साउथ एक्टर प्रभास के बीच कुछ चल रहा है। दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कृति-प्रभास को डेट कर रही हैं। दरअसल, कई मौकों पर इन दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिली। आपको बता दें, इन दोनों ने फिल्म आदिपुरुष में साथ काम किया है। बस इसके बाद से ही कृति और प्रभास को लेकर उड़ रही अफवाहों को हवा मिली।
जिसके बाद हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने भी इस खबर को कंफर्म किया कि अब कृति की ज़िन्दगी में किसी शहज़ादे की एंट्री हो चुकी है। वरुण ने कहा, 'इनकी ज़िन्दगी में वो आ गया है, वो शहज़ादा आ गया है, जिसे वो आज कल डेट कर रही हैं।
अब प्रभास को डेट करने की खबरों के बीच सुनने में आया है कि कृति शादी की बात कर रही हैं। आपको बता दें, एक वायरल वीडियो में कृति सेनन कहती नजर आ रही हैं कि अगर उन्हें कभी मौका मिला, तो वो प्रभास से शादी कर लेंगी। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस से एक सवाल किया गया था कि वो कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ और प्रभास में से किसके साथ शादी करना चाहेंगी?
जिसके जवाब में वो बोलीं, प्रभास के साथ शादी करना चाहूंगी। वहीं, कृति के इस जवाब को सुन सभी का शक यकीन में बदल गया। फैंस अब खुशी से फूले नहीं समा रहे। बता दें ऐसे चर्चे हैं कि आदिपुरुष की शूटिंग ने दोनों को करीब आने का मौका दिया। दोनों शूटिंग के वक्त खूब मस्ती करते थे। साथ ही प्रभास ने एक्ट्रेस को तेलुगु की बेसिक शिक्षा दी है। वहीं कृति ने भी बदले में उन्हें हिंदी बोलना सिखाया।
लेकिन अब जो खबरें उड़ रही हैं अगर वो सच हैं तो इन दोनों के फैंस काफी खुश होंगे। दोनों ऑन स्क्रीन के साथ ऑफ स्क्रीन पर काफी अच्छे लगेंगे।