बॉलीवुड में इस वक़्त सिर्फ एक खबर आग की तरह फैली हुई है। रणबीर और आलिया की शादी की। हर न्यूज़ चैनल का अपना अपना दावा है रणबीर आलिया की शादी को लेकर लकिन अभी तक तारीख किसी ने भी कन्फर्म नहीं की है। ऐसे में अब हर कोई लगता है इस शादी की आड़ में अपना उल्लू सीधा करना चाहता है।
शादी की खबरों के बीच मीडिया आलिया और रणबीर के पुराने रिश्तो की भी बाल की खाल निकालने में लगी हुई है। मीडिया ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में आय और गए अभिनेता KRK यानि कमाल R खान ने भी आलिया की शादी की आड़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा पर निशाना साधा है। दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कभी KRK को आलिया की वजह से बहुत बुरी तरह लताड़ा था। बस फिर क्या खिस्साई बिल्ली करे क्या लगी खम्बा नौचने।
आपको बता दे कि एक वक़्त था जब आलिया और सिद्धार्थ स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के बाद से ही एक दूसरे को डेट करने लगे थे लेकिन कुछ टाइम बाद अलग हो गए थे। उसके बाद आलिया रणबीर के साथ और सिद्धार्थ कियारा के साथ आगे बढ़ गए। आलिया के साथ रिलेशनशिप में सिद्धार्थ मल्होत्रा की भिड़ंत हुई थी KRK से।
इसी बात का बदला लेते हुए KRK ने सिद्धार्थ पर तंज कसते हुए ट्वीट किया "सिद्धार्थ ने कभी आलिया की वजह से मुझसे झगड़ा किया था, अब सुनने में आया है की उसे आलिया की शादी का कार्ड नहीं मिला। औकात पता चल गयी न बेटा। धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का। "
KRK ने न सिर्फ सिद्धार्थ को बल्कि सलमान को भी सुनाने में पीछे नहीं रहे। KRK ने अपने अगले ट्वीट में सलमान का नाम लिए बिना लिखा "डिअर रणबीर आलिया ये गलत होगा अगर तुम अपनी शादी में बुढऊ को नहीं बुलाओगे। उसकी खुद की शादी तो नहीं होती, बेचारे को देख तो लेने दो "।
KRK अक्सर किसी न किसी से ट्वीटर पर भिड़ते ही रहते है। इस बार भी उन्होंने खुद को मीडिया की नज़रो में बनाए रखने के लिए हॉट टॉपिक के बीच में ही कूद गए है। अब देखना होगा की रणबीर आलिया या सिद्धार्थ उनकी बातो को कितनी अहमियत देते है और उन्हें जवाब देते है या नहीं।