बधाई हो... कुंडली भाग्य फेम टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव अब मिस से मिसेज बन गई हैं। एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस की शादी के वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं। लाल जोड़े में दुल्हन बनीं मानसी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
मानसी ने अपने वेडिंग डे पर रेड कलर का हेवी लहंगा चोली पहना। शादी के लाल जोड़े को एक्ट्रेस ने हेवी ब्राइडल ज्वेलरी के साथ टीम अप किया है। मानसी ने डबल लेयर्ड गोल्डन नेकलेस, मैचिंग ईयर रिंग्स, मांग टीक और नथ के साथ अपने ब्राइडल लुक को खास बनाया है। एक्ट्रेस हाथों में लाल चूड़ा और कलीरे पहने हुए भी नजर आ रही हैं।
अदाकारा मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई है। अदाकारा मानसी श्रीवास्तव की शादी में उनकी दोस्त सुरभि चंदना भी पहुंची। नागिन अदाकारा सुरभि चंदना ने अपनी दोस्त मानसी श्रीवास्तव के साथ खूब सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं।
मानसी श्रीवास्तव की शादी में टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे। जिन्होंने यहां पहुंचकर खूब सारा धमाल मचाया। अदाकारा मानसी श्रीवास्तव की शादी की ये पहली तस्वीरें इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अदाकारा मानसी श्रीवास्तव ने अपनी शादी में ढेर सारी मस्ती और धमाल मचाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।