अंकित गुप्ता हाल ही में बिग बॉस 16 में नज़र आए थे जहां एक्टर का बेहद शांत स्वाभाव देखने को मिला, जो दर्शको का दिल छू गया। उनका नेचर पहले तो किसी को समझ नहीं आया लेकिन जब कुछ वक्त बीता तो सभी को ये पता चल गया कि वो कितने सुलझे हुए इंसान हैं। इस दौरान वो अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे।
लोगों को ऐसा लगता था कि जिसे वो दोस्ती का नाम दे रहे हैं असल में वो प्यार है। हालांकि, एक्टर ने हर बार यही कहा कि वो और प्रियंका सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। खैर अब एक्टर का बिग बॉस का ये सफर काफी समय पहले ही खत्म हो चुका है और अब वो अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हैं। लेकिन अब खबर आई है कि अंकित ने अपनी इस शानदार जर्नी के आए स्पीड ब्रेकर पर बात की है।
दरअसल, अब अंकित गुप्ता ने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस पर एक बड़ा खुलासा किया है। कास्टिंग काउच- ये शब्द आजकल सुनने में बड़ा ही आम हो गया है। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक कई मशहूर सितारें कभी न कभी अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरिएंस पर खुलासा करते नज़र आते हैं। ऐसे में अब अंकित गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंकित ने उनके साथ हुई कास्टिंग काउच की घटनाओं का ज़िक्र किया।
दरअसल, करियर की शुरुआत में अंकित को एक बेहद ही अजीब सलाह मिली थी और वो सलाह काफी चौंकाने वाली थी। अंकित ने कहा, 'यहां कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है। बहुत सारे लोग जो चाहते थे कि मैं कॉम्प्रोमाइज करूं, वो कहते थे अंकित ऐसे तो काम मिलता नहीं है इंडस्ट्री में। हमने कई लोगों को लॉन्च किया है।'
अंकित ने आगे कहा कि 'जो लोग मुझे इस तरह की सलाह दे रहे थे, उन लोगों ने ये भी दावा किया कि वो इंडस्ट्री में बड़े-बड़े एक्टर्स को लॉन्च कर चुके हैं और उन सभी ने उस मुकाम तक पहुंचने के लिए कॉम्प्रोमाइज किया है, जहां वे अभी हैं।'
अंकित गुप्ता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि "एक ने तो मुझसे मेरा प्राइवेट पार्ट छूने की परमिशन मांगी थी। मैंने कहा नहीं, मैं लड़कों में नहीं हूं और अगर मैं होता भी, तो मैं ऐसा नहीं कर सकता। ये मेरा जिंदगी का सबसे खराब अनुभव था। किसी ने कहा, ठीक है, आप ये नहीं करना चाहते, लेकिन कम से कम मुझे इसे छूने दो। ऊपर से ही है। मैं चौंक गया और अपने आप से कहा- ये क्या हो रहा है?" अब अंकित गुप्ता अपने इस शॉकिंग खुलासों के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं।