विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे
की मच अवेटेड फिल्म लाइगर रिलीज हो चुकी है। फिल्म 25 अगस्त यानि की आज सिनेमाघरों
में दस्तक दे चुकी है। विजय की ये फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की गई है। इस
फिल्म से विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही बड़े पर्दे पर पहली बार
अनन्या और विजय की केमिस्ट्री दिखाई दी है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज था।
लेकिन रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लाइगर को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। सोशल
मीडिया पर फैंस फिल्म पर अपना रिव्यू शेयर दे रहे हैं। इन रिव्यू को देखकर ये कहा
जा सकता है कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है।
सोशल मीडिया पर नहीं मिल
रहा लाइगर को अच्छा रिस्पांस
स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म
लाइगर में विजय-अनन्या के साथ राम्या कृष्णन, माइक टॉयसन और विष्णु रेड्डी भी अहम
रोल में है। इस फिल्म से अनन्या ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। करण जौहर
के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। रिलीज के
बाद से फिल्म के साउथ में अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है। लेकिन हिंदी में फिल्म
के बिजनेस की राह कठिन नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर मिल रहे रिव्यू से तो फिल्म की राह आसान नहीं दिख रही है। आइए जानते है सोशल मीडिया पर फैंस का क्या रिव्यू है।
फैंस का क्या है रिव्यू
रिलीज के बाद से सोशल
मीडिया पर लाइगर ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- लाइगर और राधे श्याम... आने
वाली पैन इंडिया फिल्ममेकर्स के लिए ज्ञान। बॉलीवुड एक्टर्स को कास्ट ना करें,
सीन क्रिएट ना करें और ना ही बॉलीवुड सॉन्ग
लाएं। अच्छी फिल्म बनाएं ये अपने आप लोगों को पसंद आ जाएगी। वहीं, एक अन्य यूजर ने
लिखा कि #Liger
एक फिल्म जिसमें सभ्य
होने की क्षमता थी, वह बेकार लेखन और क्रिंग
योग्य दृश्यों से बर्बाद हो जाती है! वीडी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बॉडी
ट्रांसफॉर्मेशन बढ़िया है लेकिन उनका हकलाना कष्टप्रद है। हीरोइन का ट्रैक लाजवाब
है। कुछ लम्हों के सिवा और कुछ कहने को नहीं।
एक और यूजर ने
लिखा कि माफ़ करना विजय देवरकोंडा आपकी सारी मेहनत कूड़ेदान में। स्क्रीन पर आपका
हकलाना बिल्कुल भी काम नहीं आया। बॉलीवुड से दूर हटो, उचित तेलुगु फिल्में करो, यह स्वतः ही अखिल भारतीय परियोजना बन जाएगी!