साउथ सिनेमा के फिल्म मेकर की बात हो और एटली का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता, बता दें एटली के साथ आने वालें समय में बॉलीवुड के किंग खान भी फिल्म में काम करने वाले है। जल्दी ही सिनेमाघरों में हमे उनकी आने वाली फिल्म दिखने वाली है। एटली साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माताओं में से एक है। हाल ही में एटली के घर में खुशी का माहौल आया है। अपने जीवन में मां बाप बनना और उसका एहसास करना ही बहुत सौभाग्य की बात होती है। यह ख़ुशी उनके घर में 8 सालों के बाद आई है।
एटली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि वो अब पैरेंट्स बन चुके है। सोशल मीडिया पर एटली ने ये एलान किया है, कि वह और उनकी वाइफ प्रिया पेरेंट्स बन चुके हैं। उनके घर पर एक नन्हें राजकुमार के रूप में शहजादा आया है। इस पोस्ट में एटली और उनकी लेडी लव प्रिया बेड पर लेटे हुए एक बच्चे के छोटे से जूते को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर एटली की पत्नी प्रिया की प्रेग्नेंसी के दौरान की है, जिसमें एटली और प्रिया बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में एटली ने पेरेंट्स बनने की जानकारी दी है।
एटली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि- 'वे लोग सही थे, दुनिया में इससे ज्यादा प्यारी और कोई भी फीलिंग नहीं हो सकती है। हमारा लाडला बेबी बॉय आ गया है। अब हमारी जिदंगी में पैरेंटहुड का एक नया और एक्साइटिंग एडवैंचर आज से शुरू हो रहा है। आगे वो कहते है, मैं काफी खुश हूं, धन्य और आभारी भी हूं। इस तरह से शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर एटली ने पिता बनने की खुशी जाहिर की है।