BREAKING NEWS

राहुल गांधी को अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो करना पड़ सकता है उन्हें सरकारी बंगला खाली ◾आज का राशिफल (25 मार्च 2023)◾विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾

पति संजय दत्त की बीमारी को लेकर मान्यता दत्त ने किया नया स्टेटमेंट जारी,बोली-बीमारी की स्टेज...

संजय दत्त समेत उनका पूरा परिवार इस मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है। दरअसल संजू बाबा लंग्स कैंसर से पीड़ित हैं जिसे सुन केवल परिवार वाले ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार भी काफी ज्यादा परेशान है। शायद कोरोना महामारी के चलते वो अमेरिका तो जा नहीं पा रहे हैं,मगर मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उन्होंने अपना शुरुआती ईलाज शुरू कर लिया है।

यूं तो मान्यता दत्त पहले ही संजय दत्त को कैंसर होने की खबर पर उनके हेल्थ से जुड़ा अपडेट दे चुकी हैं। इसी दौरान मंगलवार शाम संजू दोबारा हॉस्पिटल के लिए घर से रवाना हुए। तब उनकी  दोनों बहने नम्रता, प्रिय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता मौजूद थी। इस मुश्किल घड़ी में अब एक बार फिर मान्यता ने पति संजय दत्त की हेल्थ से जुड़ा ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है।

किया स्टेटमेंट जारी 

मान्यता ने अपने स्टेटमेंट में कहा सभी संजू फैन्स और शुभचिंतकों, मैं आप सभी के प्यार और लगाव का शुक्रिया अदा नहीं कर सकती जो आपने इतने सालों में संजू को दिया है। संजू की जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव रहे हैं, लेकिन जिस चीज ने उसे मुश्किल वक्त में कभी हारने नहीं दिया वो है आपका प्यार और सपोर्ट। और इसके लिए हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे। 

अब हमें एक और चुनौती द्वारा आजमाया जा रहा है, और मुझे पता है कि उसे इस बार भी वही प्यार और लगाव देखने को मिलेगा एक परिवार के रूप में, हमने सकारात्मकता और ग्रेस के साथ इसका सामना करने का फैसला किया है। हम मुस्कान के साथ अपने जीवन को संभव तरीके से सामान्य बनाने जा रहे हैं, क्योंकि यह एक कठिन लड़ाई होने के साथ-साथ एक लंबा सफर भी है। हमें किसी नकारात्मकता के बिना संजू के लिए ऐसा करने की जरूरत है। 

मान्यता साथ नहीं जा पा रहीं अस्पताल 

इस मुश्किल समय में दुर्भाग्य से मैं अपने होम क्वारंटीन के कारण अस्पताल में उनके साथ खड़े रहने में असमर्थ हूं, जो अब बस कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। हर लड़ाई में एक मशाल लेकर आगे चलने वाला और किले को मजबूत रखने वाला शख्स होता है। प्रिया जिन्होंने हमारे परिवार द्वारा संचालित कैंसर फाउंडेशन के साथ दो दशकों में बड़े पैमाने पर काम किया है, और जिन्होंने अपनी मां इस बीमारी से भी जूझते हुए देखा है, वह हमारी मशालची है, जबकि मैं किले को संभालूंगी।

संजू न केवल मेरे बच्चों के पिता और मेरे पति हैं, बल्कि माता-पिता के गुजर जाने के बाद, वे अंजू और प्रिया के लिए भी पिता की तरह रहे हैं। वह हमारे परिवार के लिए सब कुछ हैं। जबकि हमारा परिवार पूरी तरह से हिल गया है, लेकिन हम दृढ़ता से लड़ने के लिए तैयार हैं। भगवान और आपकी प्रार्थनाओं के साथ, हम एक साथ इस स्थिति को पार करेंगे, और विजेता बन कर उभरेंगे।

स्टेज पर न लगाएं अनुमान


हर कोई जो हम से पूछ रहा है, उन्हें बताना चाहूंगी कि संजू मुंबई में अपना शुरुआती इलाज पूरा करेंगे। हम आगे की यात्रा की योजना, कोविड की स्थिति में सुधार आने के साथ तैयार करेंगे। फिलहाल संजू कोकिलाबेन अस्पताल में हमारे सबसे सम्मानित डॉक्टरों की देखरेख में है। मैं सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं, उनकी बीमारी के स्टेज पर अनुमान न लगाएं और डॉक्टरों को अपना काम करने दें। हम उनके प्रोग्रेस पर आप सभी को नियमित रूप से अपडेट करते रहेंगे।


थोड़े दिनों पहले हुई सांस लेने में तकलीफ

 

बताते चलें कि पिछले दिनों संजय दत्त को सांस में तकलीफ हुई जिसके चलते उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद सबसे पहले अभिनेता का कोरोना टेस्ट करवाया गया जो नेगेटिव आया। जिसके बाद हॉस्पिटल की तरफ से  संजय दत्त के कुछ और अन्य टेस्ट भी किये गए तो रिपोर्ट्स में पाया गया संजू लंग कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि कैंसर किस स्टेज का है इस तरह की फिलहाल अधिकारिक कोई जानकारी नहीं है।