बॉलीवुड स्टार्स इस समय नए साल के जश्न में डूबे हुए है। ज्यादातर स्टार्स अपनी फैमली और फ्रेंड्स के साथ अलग-अलग शहरों और देशों में न्यू ईयर 2023 सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसकी वह फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इसी बीच बी-टाउन लवबर्ड्स मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है जिसमें वो अर्जुन को किस करती नजर आ रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है और दोनों ने अपने नए साल की शुरुआत बेहद ही रोमांटिक अंदाज में करते दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हैलो 2023... लव एन लाइट।’
अर्जुन कपूर के साथ इस कोजी फोटो के अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने खास दोस्तों के साथ नए साल के जश्न की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अर्जुन और मलाइका के अलावा वरुण धवन अपनी वाइफ नताशा दलाल दिख रही हैं। इनके अलावा डिजाइनर कुणाल रावल उनकी वाइफ अर्पिता मेहता और अर्जुन कपूर के कजिन एक्टर मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मोतीवाला मारवाह भी दिख रहे हैं।
मलाइका की पोस्ट पर फैंस खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं कमेंट में एक्ट्रेस को नए साल की बधाई देते हुए भी दिख रहे हैं। बता दें कि ये सभी स्टार्स राजस्थान के सवाई माधोपुर में हैं और इन्होंने वहीं नये साल को वेलकम किया है। जहां से लगातार इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। वहीं पिछले काफी वक्त से इन दोनों की शादी की खबरें भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ये स्टार कपल इस साल शादी के बंधन में बंध सकता है। हालांकि अभी तक शादी को लेकर मलाइका और अर्जुन की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।