मलाइका अरोड़ा और
अरबाज खान ने सालों पहले अपने रिश्ते को खत्म करते हुए अपनी राहें अलग कर ली थी,
लेकिन वो एक इंसान जिसकी वजह से ये दोनों अक्सर साथ में स्पॉट हो ही जाते है, वो
है इन दोनों के बेटे अरहान खान। अपने तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज ने अपने बेटे
से अपने रिश्ते को खराब नहीं होने दिया और एक माता पिता होने का हर फर्ज निभाया। अरहान
को लेकर फिल्मी गलियारों में खबर है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकते है।
अरहान खान बॉलीवुड
के फेमस स्टारकिड्स में से एक है। उनके माता पिता सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा
है और अब खबरों की मानें तो अरहान भी बॉलीवुड की
दुनिया में पहला कदम रखने के लिए एकदम तैयार है, जिसे लेकर वो काफी लाइम लाइट में भी
बने हुए हैं। फिलहाल अरहान यूएस में फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे हैं।
खबरों की मानें
तो, अपनी पहली ही फिल्म में वो अपने पापा यानि अरबाज खान के साथ फिल्म 'पटना शुक्ला' में काम करने वाले है। एक मीडिया इंटरव्यू में अरबाज ने बताया
था कि उनकी फिल्म 'पटना शुक्ला'
की शूटिंग अपने आखिरी स्टेज पर है और दिसंबर तक
अरहान फिल्म के सेट्स पर उन्हें जॉइन भी करने वाले है।
अरहान खान भले ही
अपनी पहली फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो, लेकिन अरहान इससे पहले करण जौहर की
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम
कहानी' में बतौर असिस्टेंट
डायरेक्टर काम कर चुके है। इस फिल्म में वो अकेले ऐसे स्टारकिड नहीं है जो असिस्टेंट
डायरेक्टर रहे है, बल्कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी बतौर
असिस्टेंट डायरेक्टर इस फिल्म में काम किया है।
अरहान खान मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के इकलौते बेटे हैं, जो फिलहाल तो यूएस में अपनी फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे है। इसके लिए ज्यादतर अरहान बाहर ही रहते है, जिनसे मिलने के लिए अक्सर मलाइका और अरबाज एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट भी हो जाते है।