अपनी ग्लैमरस अदाओं के चलते सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अब उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर खास बात बोली है। साथ ही बॉलीवुड के स्टारकिड्स को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। मल्लिका शेरावत ने कहा है कि उन्होंने हमेशा फिल्मों में काम के लिए ऑडिशन दिया है।
खबर के अनुसार मल्लिका शेरावत ने कहा, 'मैंने काम पाने के लिए ऑडिशन दिया है। मैंने कभी भी किसी फिल्म को बिना ऑडिशन दिए नहीं पाया है। यहां तक कि जैकी चैन ने मुझे अपनी फिल्म में लेने से पहले कई अभिनेत्रियों का ऑडिशन किया था। ये प्रक्रिया हमेशा होती थी, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि यह प्रक्रिया स्टार किड्स के साथ सख्त से फॉलो होती होगी'।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म Rk/RKay के लिए भी स्क्रीन-टेस्ट से गुजरी हैं। मल्लिका शेरावत ने यह भी कहा कि अभिनेता जैकी चैन ने भी 2005 की फिल्म द मिथ में उन्हें कास्ट करने से पहले कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया था। उन्होंने कहा, मैंने काम पाने के लिए ऑडिशन दिया है। मैंने कभी भी किसी फिल्म को बिना ऑडिशन दिए नहीं पाया है।
मल्लिका कहती है कि ये प्रक्रिया हमेशा थी, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि यह प्रक्रिया स्टार किड्स के लिए भी फॉलो होगी। मल्लिका ने आगे कहा कि इस बार जब रजत ने मुझे अपनी फिल्म के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने मेरा लुक टेस्ट और स्क्रीन-टेस्ट किया और मुझसे कहा था कि अगर मैं इस रोल के लिए फिट नहीं होंगी तो मुझे इस फिल्म में नहीं लिया जाएगा।
बता दें कि मल्लिका भले आज अपनी फिल्मों के लिए चर्चित न हों, पर वे बेबाक बयानों और बोल्ड अदाओं के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से बातचीत करती रहती हैं। वे ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का मन मोहती रहती हैं।