अक्षय कुमार के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और कार्तिक आर्यन स्टारर फ्रेडी एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में दोनों एक्ट्रसेस लंदन की गलियों में शाहरुख खान के गाने पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं।
दरअसल, इन दिनों मानुषी छिल्लर और अलाया एफ दोनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में बिजी हैं। मगर अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर दोनों हसीनाएं लदंन की सड़कों पर जमकर मस्ती कर रही हैं। दोनों का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मानुषी छिल्लर ने इंस्टग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि मानुषी और अलाया कैसे अपने सभी क्रू मेंबर्स के साथ डांस कर रही हैं। सामने आए वीडियो में मानुषी ब्लैक स्वेटशर्ट और मैचिंग टाइट्स पहने हुए हैं। तो वहीं अलाया एफ ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्रैक पैंट में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।