Ratan Tata की जिदंगी के खुलेंगे कई राज, मशहूर उद्योगपति की बायोपिक फिल्म में ये एक्टर्स निभा सकते है रोल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते कई समय से बायोपिक फिल्में बन रही है। इन फिल्मों के जरिए लोगों को रियल लाइफ हीरोस और मशहूर हस्तियों की जिंदगियों को करीब से जीने का मौका मिल जाता है। फिल्मी गलियारों में इन दिनों टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की बायोपिक फिल्म की चर्चा तेज है।
Ratan Tata की जिदंगी के खुलेंगे कई राज, मशहूर उद्योगपति की बायोपिक फिल्म में ये एक्टर्स निभा सकते है रोल
Published on

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते
कई समय से बायोपिक फिल्में बन रही है। इन फिल्मों के जरिए लोगों को रियल लाइफ
हीरोस और मशहूर हस्तियों की जिंदगियों को करीब से जीने का मौका मिल जाता है। फिल्मी
गलियारों में इन दिनों एक और बायोपिक फिल्म की चर्चा जोरों पर है। खबरों की मानें तो, 
टाटा ग्रुप के पूर्व
चेयरमैन रतन टाटा की जिदंगी पर एक बायोपिक फिल्म बन सकती है।

रतन टाटा देश के
सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक है। उनकी जिंदगी के बारे में शायद कई लोग जानते
होंगे लेकिन शायद कई ऐसी बातें भी होंगी जिससे लोग अनजान होंगे और अब उन्हीं बातों
और देश के सबसे बड़े उद्योगपति बनने के इस सफर को बताने के लिए रतन टाटा पर एक बायोपिक
फिल्म बनने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को अवॉर्ड विनिंग
फिल्ममेकर सुधा कोंगरा बनाने वाली हैं।

इसके साथ ही खबरे
तो यहां तक आ रही है कि इस फिल्म पर 2023 के आखिर तक काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल फिल्म
की स्क्रिप्ट का काम चल रहा है। अब रतन टाटा की बायोपिक फिल्म के बारे में हर कोई
जानना चाहते है कि इस फिल्म में आखिर रतन टाटा का रोल कौन निभाएंगा। हालांकि अभी तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है।  

मीडिया
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन और साउथ सुपरस्टार सूर्या के
नाम की चर्चा तेज है। हालांकि अभी तक किसी नाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
हुई है। अब इन दोनों में से कोई एक ही रतन टाटा का रोल निभाता है या फिर इस रोल में कोई और चेहरा ही देखने को मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी। 

बता दें कि रतन
टाटा टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष थे और साल 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा
गया था। इसके साथ ही साल 2012 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। अब इस फिल्म के
जरिए रतन टाटा की जिंदगी को करीब से देखने का हर कई बेस्रबी से इंतजार कर रहा है। इस
फिल्म के जरिए रतन टाटा की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें सामने आएगी जिसके बारे
में शायद बहुत कम लोगों को पता होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com