Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ जामनगर पहुंचे

Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ जामनगर पहुंचे

Published on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा से हुई थी, बता दें शादी से पहले के तीन दिवसीय समारोहों में हिस्सा लेने के लिए देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां बतौर मेहमान पहुंचने लगे हैं। गुरुवार को मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ जामनगर पहुंचे, अमेरिकी पाप गायिका रिहाना और अभिनेता शाह रुख खान सपरिवार जामनगर पहुंच गए।

  • फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पहुंचे
  • रिहाना जामनगर पहुंची जलवा बिखेरने

पिछले साल जनवरी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई थी। कपल की शादी 12 जुलाई को होनी है राधिका उद्योगपति विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और 94.50 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन के जन्मस्थान जामनगर से ही तीन दिवसीय रंगारंग परंपरागत आयोजन हो रहे हैं।

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पहुंचे

अनंत राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में मेहमान बनकर परंपरागत और भव्य आयोजनों में शामिल होने वालों में मार्क जुकरबर्ग के अलावा डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स, सीसीआरएम न्यूयॉर्क के फाउंडर पार्टनर डॉ. ब्रायन लेविन, सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा, केकेआर कंपनी के सीईओ जो बे समेत कई मेहमान इस रॉयल फंक्शन में शामिल होंगे। बॉलीवुड से भी कई सितारे शामिल होंगे अभिनेता शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चे अबराम, आर्यन और सुहाना के अलावा अभिनेता रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, सलमान खान आदि पहुंच गए हैं। आपको बता दें यहीं से उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने अपना कारोबार शुरू किया था।

रिहाना जामनगर पहुंची जलवा बिखेरने

रिहाना के शो के अलावा अमेरिकी जादूगर डेविड ब्लेन अपना जादू चलाएंगे। स्थानीय मंदिर परिसर में भी कई परंपरागत आयोजन होंगे। विवाह पूर्व आयोजनों की शुरुआत बुधवार को गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड गांव में हुई। यहां स्थानीय लोगों को अन्न सेवा के तहत भोजन कराया गया। अगले कुछ दिनों तक यहां 51,000 स्थानीय निवासियों को गुजराती भोज कराया जाएगा। इस अवसर पर गुजराती लोक संगीत के कार्यक्रम भी हुए। रिपोर्टस के मुताबिक डिज्नी के सीईओ बाब इगर का भी आना तय है जिन्होंने बुधवार को रिलायंस के साथ 8.5 अरब डॉलर के विलय की घोषणा की है शुक्रवार को विशेष आयोजन में 1200 मेहमानों के भोज में 100 शेफ के तैयार किए 500 व्यंजन परोसे जाएंगे।

logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com