बॉलीवुड कपल्स की बात होती है तो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नाम खुद- ब- खुद लोगो के ज़हन में आ जाता है। भले ही दोनों की अरेंज मैरिज हुई है फिर भी दोनों का प्यार देख फैंस इन्हें अपना आइडियल मान लेते है। इसी वजह से ये दोनों बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक है। जब इन दोनों के बीच इतना प्यार है तो दूरी का इनके बीच आना नामुमकिन सा लगता है। लेकिन अब मीरा ने दोनों के दरमियान आई दूरी की सोशल मीडिया पर कंप्लेंट की है।