एकता कपूर को टीवी क्वीन कहा जाता है और शायद ये टैग उन्हीं के लिए ही बना है क्योंकि एकता बखूबी जानती है कि दर्शकों को क्या देखना पसंद है। एकता ने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल दिए हैं जिन्होंने ना जाने कितने स्टार्स की किस्मत बदली है। सुपरनैचुरल पावर से भरा टीवी सीरियल 'नागिन' भी एकता कपूर की ही देन है जिसे लोगों की पहली पसंद बन गया है।
फिलहाल नागिन का छठां सीजन चल रहा है। इसमें तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में नजर आ रही हैं। लेकिन एकता कपूर अपने इस शो के सातवें सीजन का ऐलान कर चुकी हैं और अब इसके लिए कास्टिंग भी तेज हो गई। इसी बीच अब खबर आई है कि नागिन 7 के लिए एकता कपूर ने अपने नाग के रोल के लिए एक्टर को फाइनल कर लिया गया है।
दरअसल, एकता कपूर ने नागिन 7 के लिए एक्टर गुलतेशम खान को चुन लिया है। वो इस सीरियल में लीड नाग के तौर पर नजर आएंगे। बता दें कि गुलतेशम इससे पहले टीवी सीरियल 'तेरे इश्क में घायल', 'कुमकुम भाग्य', 'जीत गई तो पिया मोरे', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'शौर्य और अनोखी की कहानी' जैसे कई टेलीविजन शो में नजर आ चुके हैं।
गौरतलब है कि नागिन 6 में ही तेजस्वी प्रकाश के साथ गुलतेशम खान पहले एक पॉजिटिव रोल में नाग की भूमिका निभाने जा रहे थे। मगर उनके ट्रैक को रोक दिया गया, जो एक्टर के लिए एक वरदान साबित हुआ। अब वो नागिन के अगले सीजन में लीड रोल में नजर आएंगे। एकता कपूर के पॉपुलर शो का हिस्सा बनना गुलतेशम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
बता दें कि गुलतेशम खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ है। दिल्ली में पले-बढ़े गुलेशाम खान ने दिल्ली में अपनी शिक्षा पूरी की और मुंबई आने से पहले दिल्ली थिएटर सर्किट में कई नाटकों में काम किया। मगर अभी तक उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कोई खास पहचान नहीं मिली है लेकिन अब देखना होगा कि नागिन 7 के बाद एक्टर का करियर इस मुकाम पर पहुंचता है।