BREAKING NEWS

STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾

कंगना रनौत स्टारर इमरजेंसी में हुई मिलिंद सोमन की एंट्री, इस दमदार किरदार को निभाते आएंगे नजर

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म देश की अबतक की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना 'इमरजेंसी' पर आधारित है इसलिए फिल्म का नाम भी इमरजेंसी रखा गया है। वहीं फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है, कंगना के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एक्टर मिलिंद सोमन की एंट्री हो गई है साथ ही उनके लुक और किरदार का भी खुलासा हो गया है।

दरअसल, कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक साझा किया। फिटनेस फ्रीक अभिनेता मिलिंद सोमन 'इमरजेंसी' में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे। 3 अप्रैल, 1914 को पंजाब के अमृतसर में जन्में सैम भारतीय सेना का एक अहम हिस्सा थे और उनकी ख्याति भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान तक फैली थी।

lifelong: Milind Soman fights the lazy self with Lifelong India, Marketing  & Advertising News, ET BrandEquity

वहीं मिलिंद के लुक की बात करें तो वह फील्ड मार्शल सैम के रूप में काफी जंच रहे हैं। बदन पर भारतीय सेना की वर्दी, सिर पर टोपी और बड़ी-बड़ी मूछों के साथ मिलिंद इसमें कभी न देखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका किरदार फिल्म में बेहद ही दमदार होने वाला है। सोशल मीडिया पर मिलिंद के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।

खास बात ये है कि कंगना ने ना केवल इमरजेंसी के निर्देशन की कमान अपने हाथों में थामी हुई है बल्कि वह फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के अहम किरदार में भी नजर आएंगी। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। मिलिंद सोमन से कंगना ने फिल्म से अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर के लुक को रिविल कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि महिमा चौधरी 'इमजेंसी' में गांधी-नेहरू परिवार की करीबी भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इसके साथ ही श्रेयस तलपड़े भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण के दमदार रोल निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल 25 जून, 2023 को रिलीज की जाएगी।