मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़ों की बात तो हर कोई करता है सभी जानना चाहते होंगे कि आखिर उन्होंने कई शादियों के लिए कपड़े डिजाइन किए तो खुद का घर क्यों नहीं बसाया। शादी के आउटफिट मनीष मल्होत्रा डिजाइन करें ये लगभग हर लड़की का सपना होता है, एक मात्र ऐसे फैशन डिजाइनर हैं जिनका नाम सिर्फ फैशन इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि आम लोगों की जुबां पर भी रहता है हालही में उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की, साथ ही उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ से जुड़े निर्णय पर भी बात रखी थी। शादी नहीं करने के फैसले को सही बताते हुए वो कहते हैं कि 'उस वक्त मैंने यही सोचा कि मैं अपने अकेलेपन में ज्यादा खुश हूं। देश के नामी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का सफलता तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। उन्हें बुटीक में काम करते हुए सिर्फ 500 रुपये ही सैलरी मिलती थी। वह घंटों बैठकर लगातार स्कैच बनाते रहते थे 25 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक मिला था। आज बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपने खास दिन पर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ब्राइडल आउटफिट पहनना ही पसंद करती हैं