लाइव शो के दौरान कैट वाक करते हुए मॉडल की हुई रहस्यमयी मौत, हर कोई रह गया हैरान

मॉडल का नाम टेल्स सोअर्स है और शनिवार रात ब्राजील के साओ पॉलो फैशन वीक में स्टेज पर कैटवाक के दौरान अचानक उसके कदम लड़खड़ाने लगे और उसकी मौत हो गयी।
लाइव शो के दौरान कैट वाक करते हुए मॉडल की हुई रहस्यमयी मौत, हर कोई रह गया हैरान
Published on

फैशन और मॉडलिंग की दुनिया को बेहद रंगीन और चकाचौंध की दुनिया माना जाता है लेकिन मॉडलिंग की दुनिया से अब एक ऐसी खबर आ रही है जो बेहद हैरान करने वाली है।मामला ब्राज़ील का है और यहाँ एक शो के दौरान कैटवॉक करते हुए बेहोश हो कर गिर गया और फिर उसकी मौत हो गयी।

ताजा जानकारी के मुताबिक़ मॉडल का नाम टेल्स सोअर्स है और शनिवार रात ब्राजील के साओ पॉलो फैशन वीक में स्टेज पर कैटवाक के दौरान अचानक उसके कदम लड़खड़ाने लगे और वो गिर पड़ा।

स्टेज पर मौजूद अन्य मॉडल और एंकर समेत शो देख रही ऑडियंस को लगा की ये शो का ही कोई हिस्सा पर जब टेल्स सोअर्स के मुंह से झाग निकलने लगे तो हर किसी के होश उड़ गए। शो का स्टाफ तुरंत स्टेज पर पहुंचा पर जब टेल्स को होश नहीं आया तो उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।

अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर्स ने मॉडल टेल्स सोअर्स को मृत घोषित कर दिया। अभी मॉडल की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पर पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद साफ़ हो जायेगा की मॉडल की मौत कैसे हुई।

मॉडल की मौत के बाद भी फैशन शो चलता रहा पर कैटवाक कर रहे अन्य मॉडल्स ने साथी मॉडल के लिए हाथों में श्रद्धांजलि वाले मैसेज के साथ रैंप वाक किया। पहले ये भी कहा जा रहा था की मॉडल की मौत में ड्रग्स भी एक वजह हो सकती है पर टेल्स को हायर करने वाली ब्राजीलियन मॉडलिंग एजेंसी एमजीटी ने इस बात को खारिज किया है।

टेल्स के साथी मॉडल्स ने मीडिया को बताया की वो बेहद शानदार इंसान थे और उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या नहीं थी। वो पूर्ण शाकाहारी थे और किसी भी तरह की ड्रग्स का सेवन नहीं करते थे।

ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी मॉडल की मौत लाइव शो के दौरान हुई हो। इससे पहले 2017 में 14 वर्षीय रूसी मॉडल व्लादा डिजूबा की 12 घंटे लंबे शो में थकान की वजह से मौत हो गयी थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com