टीवी से बॉलीवुड का रुख कर चुकीं मौनी रॉय के घर जल्द ही शहनाई की गूंज सुनाई पड़ने वाली है। जी हां, नागिन एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मौनी रॉय 27 जनवरी 2022 को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग पारंपरिक तरीके से साथ सात फेरे लेंगी। मौनी की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा का बाजार गर्म है। हालांकि, अपनी शादी को लेकर अभिनेत्री इस पर चुप्पी साधे रखी है। पर, ताजा जानकारी के मुताबिक खबर ये है कि मौनी और सूरज ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ जरूरी फैसले लिए हैं।
मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की रस्में गोवा के कैंडोलिम में दो दिन तक चलेंगी। इस दौरान हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस जोड़े ने बीच वेडिंग करने का फैसला लिया है। बता दें, मौनी बंगाली हैं। ऐसे में शादी की रस्में पारंपरिक बंगाली रीति रिवाजों के साथ निभाई जाएंगी।
गेस्ट लिस्ट की छोटी...
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के लगातार मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मौनी रॉय ने मेहमानों की लिस्ट छोटी कर दी है और सिर्फ 50 लोगों को ही शादी में इनवाइट किया हैं। इसका मतलब साफ हैं मौनी की शादी इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त शामिल नहीं हो पाएंगे। वैसे कुछ दिनों पहले ही मौनी ने दोस्तों के साथ बैचरल पार्टी किया था।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मौनी की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी है। दरअसल, मौनी और सूरज दोनों ही कोविड-19 के सभी नियमों को लेकर सावधानी बरत रहे हैं। शादी के बाद मौनी मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन कर सकती हैं। देखना होगा कि कोरोना को देखते हुए कपल क्या फैसले लेता है।
खबर यह भी है कि मौनी और सूरज अगले हफ्ते गोवा पहुंचेंगे। जहां कपल की शादी की रस्में और इनका विवाह संपन्न होगा। बता दें, मौनी और सूरज की मुलाकात साल 2019 न्यू ईयर की शाम को दुबई में एक नाइट क्लब में हुई थी। पेशे से सूरज एक बिजनेसमैन हैं।