छोटे पर्दे से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय आज बॉलीवुड का भी जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। एकता कपूर के सीरियस नागिन से मशहूर होने के बाद मौनी आज फिल्मों भी अपनी एक्टिंग का जादू चला रही हैं। मौनी रॉय उन एक्ट्रेसेस में से है जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं।
एक्ट्रेस मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। मौनी की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है इसलिए उनकी हर पोस्ट पर चंद घंटों में ही लाखों में व्यूज आते हैं।
अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बोल्डनेस के लिए सुर्खियां बटोरने वाली मौनी रॉय ने पिछले साल दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी रचाई थी। मौनी और सूरज की शादी को एक साल पूरा हो गया है और ऐसे में कपल ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी कुछ खास अंदाज में मनाई।
मौनी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें सूरज और मौनी दोनों ही व्हाइट कलप के आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान बेज बॉर्डर के साथ व्हाइट कलर की ट्रांसपैरेंट साड़ी पहन रखी थी। झूमके और मैसी बन के साथ मांग में सिंदूर लगा रहा था। अदाकारा अपने इस देसी अवतार में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। वहीं व्हाइट कुर्ता-पायजामा में सूरज भी काफी हैंडसम लग रहे हैं।
दरअसल, मौनी रॉय ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर पति सूरज नांबियार के साथ मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन करते हुए अपनी और सूरज की तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन में शादी के सात वचन भी लिखे हैं। साथ ही, एक्ट्रेस लिखती हैं, 'मैं आपके साथ लाइफ की इस खूबसूरत जर्नी के दौरान इन सातों वचन को निभाऊंगी।'
कपल की इन तस्वीरों में फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के तमाम चाहने वाले और दोस्त उनकी पोस्ट पर उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। शादी के बाद अक्सर ही मौनी अपने पति संग वेकेशन मनाते स्पॉट की जाती हैं। वह ज्यादातर सूरज के साथ ही अपनी रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं।