सोशल मीडिया पर अत्यंत एक्टिव रहने वाली आलिया भट्ट आये दिन अपनी ज़िन्दगी से जुडी कई तस्वीरें और वीडियोस अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा फैंस संग साँझा करती रहती हैं। फैंस भी उनकी सभी पोस्ट को काफी पसंद करते नज़र आते हैं। लेकिन हाल ही में एक फोटोग्राफर द्वारा खींची गयी आलिया की फोटो पर एक्ट्रेस ने काफी नाराज़गी जताई हैं और अपनी इंस्टा पोस्ट के ज़रिये उस पोर्टल को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी साथ ही इस तरह का बर्ताव पर एक्ट्रेस का गुस्सा इस पोस्ट के ज़रिये खूब बाहर आया।
दरहसल, मामला इस कदर बढ़ा की एक फोटोग्राफर द्वारा उनकी प्राइवेट तस्वीरें लेने और उसे पोर्टल द्वारा पोस्ट किये जाने पर एक्ट्रेस ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुंबई पुलिस को उसमें टैग किया था और ऐसे मामलो पर चिंता जताई थी। और अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस से संपर्क किया है।
फोटोग्राफर की इस हरकत से आलिया का गुस्सा सातवे आसमान पर था साथ ही उनके इस पोस्ट को शेयर करते ही बॉलीवुड जगत के भी कई सेलेब्स ने उनकी स्टोरी को री-शेयर कर उन्हें सपोर्ट किया था। साथ ही आलिया ने अपनी इस इंस्टा स्टोरी पर मुंबई पुलिस को भी टैग किया था। अब आलिया भट्ट के टैग करने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने एक्ट्रेस से संपर्क किया हैं।
आलिया ने मुंबई से फोटोग्राफर को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार
जी हाँ...! आपने सही सुना एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मुंबई से फोटोग्राफर को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। जिसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीट में बताते हुए दी कि मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में आलिया भट्ट से खुद कांटेक्ट किया। उन्होंने लिखा, "इस मामले में मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट उनकी प्राइवेट तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफर और इसे पब्लिश करने वाले ऑनलाइन पोर्टल के खिलाफ शिकायत करने के लिए कहा है।"
इसी के साथ मुंबई पुलिस खुद इस सिलसिले में लगातार एक्ट्रेस की पीआर टीम से जुड़ी हुई है। साथ ही आपको बता दें कि आलिया भट्ट से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए फोटोग्राफर्स को फटकार लगाती नज़र आ चुकी हैं।
आलिया के पोस्ट में लिखी थी ये बात
इस पूरे मामले पर आलिया भट्ट का गुस्सा इस कदर उनके सर पर सवार था कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोर्टल को टैग करते हुए अपना गुस्सा एक्सप्रेस कर लिखा था, "आप सच में मजाक कर रहे हो। मैं अपने घर पर हूं और हर दिन की तरह उस समय में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी, जब मुझे ये महसूस हुआ कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने ऊपर देखा तो वहां पर दो लोग मेरे पड़ोसी की बिल्डिंग की छत पर चढ़े हुए हैं और उनका कैमरा मेरी तरफ है"।
साथ ही अपने गुस्से को ज़ाहिर करते हुए पोस्ट पर आगे लिखा, "ये किस तरह से सही चीज है और ये करने की अनुमति आपको किसने दी है। ये पूरी तरह से किसी की निजी जिंदगी में घुसना है। एक सीमा होती है जिसे आपको क्रॉस नहीं करना चाहिए, लेकिन आज वो भी सीमा पार हो चुकी है"। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया और अब मुंबई पुलिस ने भी इस पर रियेक्ट किया हैं।