BREAKING NEWS

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच होगी जांच ◾सेंगोल की स्थापना के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, इस तरह होगा पुरा कार्यक्रम ◾PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾PM मोदी के 9 वर्षों पुरे होने पर बोले अरुण सिंह, कहा- इन सालों में देश की तस्वीर ही बदल गई ◾पीएम मोदी ने कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया◾आसाराम को बड़ा झटका, राजस्थान HC ने मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार ◾पीएम मोदी की अध्यक्षता में निति आयोग की बैठक, आठ राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने बनाई दूरी ◾रविशंकर प्रसाद बोले- नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना◾

गैर मंजूरी फोटो लेने के मामले पर मुंबई पुलिस ने आलिया से कही ये बड़ी बात, क्या मुंबई पुलिस देगी एक्ट्रेस का साथ?

सोशल मीडिया पर अत्यंत एक्टिव रहने वाली आलिया भट्ट आये दिन अपनी ज़िन्दगी से जुडी कई तस्वीरें और वीडियोस अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा फैंस संग साँझा करती रहती हैं। फैंस भी उनकी सभी पोस्ट को काफी पसंद करते नज़र आते हैं। लेकिन हाल ही में एक फोटोग्राफर द्वारा खींची गयी आलिया की फोटो पर एक्ट्रेस ने काफी नाराज़गी जताई हैं और अपनी इंस्टा पोस्ट के ज़रिये उस पोर्टल को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी साथ ही इस तरह का बर्ताव पर एक्ट्रेस का गुस्सा इस पोस्ट के ज़रिये खूब बाहर आया। 

दरहसल, मामला इस कदर बढ़ा की एक फोटोग्राफर द्वारा उनकी प्राइवेट तस्वीरें लेने और उसे पोर्टल द्वारा पोस्ट किये जाने पर एक्ट्रेस ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुंबई पुलिस को उसमें टैग किया था और ऐसे मामलो पर चिंता जताई थी। और अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस से संपर्क किया है।

फोटोग्राफर की इस हरकत से आलिया का गुस्सा सातवे आसमान पर था साथ ही उनके इस पोस्ट को शेयर करते ही बॉलीवुड जगत के भी कई सेलेब्स ने उनकी स्टोरी को री-शेयर कर उन्हें सपोर्ट किया था। साथ ही आलिया ने अपनी इस इंस्टा स्टोरी पर मुंबई पुलिस को भी टैग किया था। अब आलिया भट्ट के टैग करने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने एक्ट्रेस से संपर्क किया हैं।

आलिया ने मुंबई से फोटोग्राफर को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार 

जी हाँ...! आपने सही सुना एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मुंबई से फोटोग्राफर को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। जिसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीट में बताते हुए दी कि मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में आलिया भट्ट से खुद कांटेक्ट किया। उन्होंने लिखा, "इस मामले में मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट उनकी प्राइवेट तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफर और इसे पब्लिश करने वाले ऑनलाइन पोर्टल के खिलाफ शिकायत करने के लिए कहा है।"

इसी के साथ मुंबई पुलिस खुद इस सिलसिले में लगातार एक्ट्रेस की पीआर टीम से जुड़ी हुई है। साथ ही आपको बता दें कि आलिया भट्ट से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए फोटोग्राफर्स को फटकार लगाती नज़र आ चुकी हैं। 

आलिया के पोस्ट में लिखी थी ये बात 

इस पूरे मामले पर आलिया भट्ट का गुस्सा इस कदर उनके सर पर सवार था कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोर्टल को टैग करते हुए अपना गुस्सा एक्सप्रेस कर लिखा था, "आप सच में मजाक कर रहे हो। मैं अपने घर पर हूं और हर दिन की तरह उस समय में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी, जब मुझे ये महसूस हुआ कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने ऊपर देखा तो वहां पर दो लोग मेरे पड़ोसी की बिल्डिंग की छत पर चढ़े हुए हैं और उनका कैमरा मेरी तरफ है"। 

साथ ही अपने गुस्से को ज़ाहिर करते हुए पोस्ट पर आगे लिखा, "ये किस तरह से सही चीज है और ये करने की अनुमति आपको किसने दी है। ये पूरी तरह से किसी की निजी जिंदगी में घुसना है। एक सीमा होती है जिसे आपको क्रॉस नहीं करना चाहिए, लेकिन आज वो भी सीमा पार हो चुकी है"। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया और अब मुंबई पुलिस ने भी इस पर रियेक्ट किया हैं।