फेसम बिजनस बेस्ड रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन शुरू हो गया है। यह सीजन पहले दिन से लगातार चर्चा में छाया हुआ है। शो में एंटरप्रिन्योर्स ऐसे-ऐसे आइडिया लेकर आते हैं कि जज बने 'शार्क्स' भी उनमें इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं। मगर इन्वेस्ट करने को लेकर कई बार जजों के बीच आपस में झगड़ा भी हो जाता है। वैसे जजों की बीच ये बहस कोई नई बात नहीं हैं।
हाल ही में दर्शकों को एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिलने वाला है। इस बार 'शार्क टैंक इंडिया-2' में नमिता थापर और अनुपम मित्तल आपस में भिड़ते नजर आएंगे। इतना ही नहीं अनुपम संग लड़ाई के चलते नमिता थापर बीच शो से ही उठकर चली जाएगी। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें नमिता शो से जाती दिख रही हैं।
बता दें कि 'शार्क टैंक इंडिया-2' में एक महिला आई, जो नेस्टरूट्स ब्रांड की मालकिन थी। उसका कहना था कि उनका ब्रांड एक लाख घरों का हिस्सा बन चुका है। इस ब्रांड के जरिए एक लाख घरों में किचन, डाइनिंग, इंटीरियर और फर्निशिंग से जुड़ा इंटीरियर किया जा चुका है। महिला ने फिर जो बिजनेस आइडिया दिया उससे शार्क टैंक की जज विनीता सिंह भी इम्प्रैस हो गईं।
फिर विनीता ने अनुपम के साथ 4 फीसदी इक्विटी पर 65 लाख रुपये लगाने को तैयार हुईं तो अमन गुप्ता भड़क गए। अमन की बात पर अनुपम मित्तल ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, 'तुम वैल्यू नहीं एड करते हो यार, सिर्फ हीरोगिरी करते हो।' इतना कहकर वह उस महिला के बिजनस में 5 पर्सेंट इक्विटी पर 65 लाख रुपये इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं। साथ ही विनीता से कहते हैं कि अब वह तय कर लें कि उन्हें किसके साथ जुड़ना है।
वहीं अनुपम मित्तल के ऑफर से नमिता थापर सहमत नहीं होतीं। इस पर अनुपम मित्तल कहते हैं, 'तुम क्या सोचती हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यार।' अनुपम मित्तल की इस बात से नमिता थापर भड़क जाती हैं और वह गुस्से में शो बीच में छोड़कर चली जाती हैं। लेकिन नमिता जाते-जाते अनुपम से बोलकर जाती हैं कि तुम अपना ईगो कंट्रोल में रखो। यह सही नहीं है।
'शार्क टैंक इंडिया-2' के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो के देखकर तो लग रहा है कि अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। नमिता और अनुपम की लड़ाई आगे क्या मोड़ लेती है तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। वहीं बीतों दिनों सोशल मीडिया पर लोग शार्क अशनीर ग्रोवर को एक बार फिर से शो में वापस लाने की मांग कर रहे थे।