भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपना 27वां बर्थडे 11 अक्टूबर रविवार यानी आज मना रहे हैं। हार्दिक पांड्या को जन्मदिन पर उनके फैन्स ने शुभकामनाएं भेज रहे हैं। लेकिन हार्दिक के जन्मदिन पर सबसे प्यार संदेश उनकी पत्नी और एक्ट्रस नताशा स्टेनकोविक ने लिखा है। नताशा ने सोशल मीडिया पर हार्दिक को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ अपनी कई पुराने यादें शेयर की हैं।
नताशा ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक संग तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे सबसे खास दोस्त, मेरा प्यार। तुम हमारी जिंदगी में खुशी और उत्साह लेकर आए। मैं हर उस पल के लिए शुक्रगुजार हूं जो हमने साथ में बिताए। मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है। तुम जल्दी वापस आओगे और अगस्त्य के साथ वक्त बिताओगे।