द कपिल शर्मा शो फिलहाल लोगो को हंसाने का काम कर रहा है। लेकिन खबर है कि जल्द ही ये कॉमेडी शो ऑफएयर होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा, जून-जुलाई में अमेरिका टूर पर निकल रहे हैं, जिसके चलते शो के मेकर्स और चैनल ने ये फैसला लिया। इसी बीच सोनी टीवी ने हाल ही में एक नए कॉमेडी शो के शुरू होने का ऐलान किया। नए शो 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का टीजर सामने आते ही लोगों ने मान लिया कि ये द कपिल शर्मा को रिप्लेस करने के लिए लाया जा रहा है।
नए कॉमेडी शो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर ये भी कयास लगने लगे कि, नए शो के साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू भी फिर से टीवी पर अपनी वापसी कर सकते हैं। नए शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के टीवी पर दोबारा वापसी के बाद से ही अब सिद्धू की वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं।
ऐसा इसलिए भी है क्योकि छोटे पर्दे पर पहले आने वाले शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' को नवजोत सिंह सिद्धू ही जज करते थे। ये वहीं शो था जिसने भारती सिंह, कपिल शर्मा जैसे कलाकारों को मौका दिया था।
वही ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहले नवजोत सिंह सिद्धू दिखाई देते थे। लेकिन साल 2019 में पुलवामा अटैक के दौरान उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी, उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी ने उन्हें शो से बाहर करवा दिया।
हालांकि इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और वो पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी बने। पर 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके कारण ये कायस तेज हो गए हैं कि सिद्दू फिर एक बार छोटे पर्दे पर वापसी कर सकते हैं।