बॉलीवुड में अपनी दमदार अभिनय से कम टाइम में अपनी पहचान बना चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि इन दिनों एक्टर अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से एक्टर की वाइफ आलिया एक के बाद एक उन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ का नाम आलिया सिद्दीकी है जिनका कहना है कि उनके पति नवाज उनके साथ बेहद गलत व्यवहार कर रहे हैं। आलिया ने एक्टर के खिलाफ कई वीडियोज और फोटोज भी इंटरनेट पर शेयर किए हैं। वहीं, इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए नवाज ने कहा है कि उन्हें एक गलत इंसान की तरह पेश किया जा रहा है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
वहीं, इन सब आरोपों के बीच अब एक्टर की वाइफ आलिया सिद्दीकी की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया सिद्दीकी की एक करीबी दोस्त ने उनपर पैसे ना लौटाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं एक्टर की वाइफ की दोस्त मंजू गंढ़वाल ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। मंजू का कहना है कि आलिया ने उनसे लाखों रुपये लिए जिसे अब वे लौटा नहीं रही है।
हाल ही में मीडिया इंटरव्यू के दौरान आलिया की क्लोज फ्रेंड मंजू गंढ़वाल ने खुलासा करते हुए बताया है कि 'आलिया ने चार साल पहली मेरे माता पिता से फिल्म बनाने के लिए 50 लाख रुपये कर्जा लिया था। इतने साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने वो रकम नहीं लौटाई है। आलिया ने अबतक सिर्फ साढ़े 27 लाख रुपये ही वापस किए हैं। यहां कि उन्होंने मेरी फैमली से अलग उस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के भी 7 लाख रुपये नहीं दिए हैं।'
मंजू ने आगे कहा कि 'फिल्म की रिलीज से पहले आलिया ने मुझे चेक दिए थे लेकिन वो बाउंस हो गए। इसके बाद आलिया ने 14 फरवरी 2023 तक सारे पैसे लौटाने का वादा किया था पर अबतक वो वादा पूरा नहीं कर सकी हैं। इसी कड़ी में अब ये मामला कोर्ट में है और आलिया को डिमांड नोटिस भेजा गया है।'