बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छायी रहती हैं, नेहा की एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ एक अच्छी बेटी,बीवी और बहन भी है। नेहा की मम्मी हो या फिर भाई नेहा अपने पूरे परिवार से बहुत प्यार करती हैं और वह अपनी फैमिली को खुश रखने के लिए हर तरह की संभव कोशिश भी करती हैं। ऐसे में हाल ही में नेहू ने अपने घर मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जिसकी कुछ शानदार तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
नेहा ने अपने मम्मी पापा की शादी की सालगिरह सेलिब्रेशन की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं,जिसमें उनके साथ भाई टोनी कक्कड़, बहन सोनू कक्कड़, मम्मी-पापा,पति रोहनप्रीत सिंह और कुछ रिश्तेदार नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के कैप्शन में नेहा ने लिखा- 'एनिवर्सरी की बहुत-बहुत हो आप दोनों को! जितना प्यार आप दोनों ने दिया है हमेशा, उतना प्यार हम कभी शायद न दे पाएं। बस यही प्रार्थना है माता रानी से कि आप दोनों हमेशा खुश रहें'।
बता दें में नेहा के मम्मी-पापा ने गुलाब के फूलों की माला पहने हुई है सभी लोग केक के सामने खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं। एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरों के अलावा नेहा ने अलग से भी अपने मम्मी-पापा के साथ कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शयेर की हैं जिसमें नेहा अपनी मम्मी को किस्सी करती हुई दिखाई दे रही हैं।
नेहा कक्कड़ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों सिंगर टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' में बतौर जज नजर आ रही हैं। इसके अलावा बीती रोज नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज हुआ है, इस गाने में नेहा अपने पति पति रोहनप्रीत सिंह संग नजर आ रही हैं। गाने के बोल हैं 'Khad Tainu Main Dassa'। खास बात नेहू और रोहनप्रीत का यह न्यू सॉन्ग रिलीज होते ही खूब धूम मचा रहा है।