BREAKING NEWS

'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾

नेहा कक्कड़ ने करवाया पहला टैटू, पत्नी के हाथ पर अपना नाम देख क्या था रोहनप्रीत सिंह का रिएक्शन?

म्यूजिक इंडस्ट्री के अगर सबसे क्यूट कपल की बात आती है तो सबकी जुबान पर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का नाम आ जाता है। ये दोनों साथ में जितने प्यारे दीखते है उतनी ही प्यारी है इनकी केमिस्ट्री। कोई भी मौका मिले ये कपल अपने प्यार का इज़हार करने का मौका नहीं छोड़ता। ऐसे में एक बार फिर नेहा ने अपने हबी के लिए दर्द सहकर कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद रोहन भी इमोशनल हो गए। 

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने पहले प्यार के लिए अपना पहला टैटू बनवाया है। सिंगर ने अब अपने हाथ पर रोहन लिखवा लिया और अपनी पति रोहनप्रीत को सरप्राइज दे दिया। इमोशनल रोहनप्रीत ने भी नेहा को दुनिया की बेस्ट वाइफ बताया है। नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टैटू बनवाती हुई नजर आ रही हैं। 

नेहा ने पहली बार टैटू बनवाया। बनवाने के दौरान सिंगर चिल्लाते हुए कहती कह रही हैं 'आई लव यू रोहू'। इस वीडियो में आगे दिख रहा है कि नेहा को रिसीव करने रोहनप्रीत पहुंचे तो नेहा ने अपने हाथ पर रोहनप्रीत के नाम का टैटू दिखा उन्हें सरप्राइज कर दिया। आखिर में रोहन इमोशनल होकर नेहा से कहते है 'अब तो नहीं जायेगा मेरे से इतना ज़्यादा दूर'।


बता दे, रोहनप्रीत ने अपनी बीवी के इस प्यार भरे अंदाज पर लिखा 'तू सबसे बेस्ट वाइफ है..इस सारी दुनिया च तेरा वारगा कोई हो ही नी सकदा। आई लव यू मोस्ट।' अब नेहा के इस प्यार भरे अंदाज पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं।

बता दें कि रोहनप्रीत ने वैलेंनटाइन डे पर नेहा कक्कड़ के नाम का टैटू अपने हाथ में बनवाकर उन्हें सरप्राइज दिया था। अब नेहा ने उन्हें सरप्राइज दे दिया है। वही ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।