मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वहीं नेहा की शादी के बाद कई बार उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। बता दें, अपनी प्रेग्नेंसी की चर्चाओं पर बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने द कपिल शर्मा शो में बताया कि 'ख्याल रख्या कर' गाने में उनका बेबी बंप देखकर उनकी सासू मां ने भी नेहा को सच में प्रेग्नेंट समझ लिया था।
प्रेग्नेंसी की खबरों पर नेहा कक्कड़ ने बताया, सही बताऊं तो जब 'ख्याल रख्या कर' गाना आया था तो और उसमें पेट देखकर मम्मी जी कहती हैं- बेटा गुड न्यूज काफी जल्दी नहीं हो गई। मैंने कहा- मम्मी जी कम से कम आप तो ऐसे नहीं बोलो. आप तो सब जानते हो हमारी तो अभी शादी हुई है। अभी मिले हैं।
इसके साथ ही नेहा ने यह भी बताया रोहनप्रीत संग जल्दबाजी में हुई उनकी शादी पर भी कई लोगों सवाल उठाए थे। तब कई लोगों ने कहा था कि शायद वो पहले से ही प्रेग्नेंट हैं, इसलिए जल्दी शादी की है।
बताते चले नेहा कक्कड़ अपने हस्बैंड रोहनप्रीत सिंह से पहली बार पिछले साल अगस्त के महीने में अपना म्यूजिक वीडियो शूट करने के समय मिली थीं, उसी बीच रोहनप्रीत को नेहा पसंद आ गई थीं और उन्होंने नेहा को प्रपोज कर दिया था। इसके कुछ महीनों बाद यानी अक्टूबर में दोनों ने शादी रचा ली थी।